5 खिलाड़ी जो इस साल IPL 2024 ऑक्शन में करेंगे छप्पर फाड़ कमाई, 20 से 25 करोड़ तक लुटाने को तैयार हैं ये फ्रेंचाइजियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
these 5 players can will get a lot of money in ipl 2024 auction

IPL 2024: भारतीय मूल की आईपीएल दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग है। इसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बौछार होती है। आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर पैसे लुटाने के लिए तैयार रहती है। वहीं, आईपीएल के अगले संस्करण के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

दुबई में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जंग छिड़ेगी। इससे पहले टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर अपनी तिजोरियों को भरा है। ऐसे में अब ये फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदने के करोड़ों रुपए लूटा सकती है।

तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनपर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान पैसों को बरसात होगी। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी 20 से 25 करोड़ रुपये खर्च करने से पहले सोचेंगी भी नहीं। आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....

5 खिलाड़ी जो इस साल IPL 2024 ऑक्शन में करेंगे छप्पर फाड़ कमाई

रचिन रवींद्र

Rachin Ravindra

इस सूची का सबसे पहला नाम है न्यूजीलैंड के धाकड़ युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र का। उन्होंने अपना नाम आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए अपना नाम बीसीसीआई को दिया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। साथ ही रचिन रविंद्र ने गेंदबाजी से भी भारतीय पिचों पर धमाल मचाया था।

रचिन रविंद्र अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी मौजूदा फ़ॉर्म को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है। रचिन रविंद्र ने 18 टी20 मैच में 145 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रिंद्र के बल्ले से 10 पारियों में कुल 578 रन निकले थे, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पैट कमिंस 

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान फैंस की निगाहें उन्हीं पर टिकी हुई होगी। उन्होंने दुबई में होने वाली इस नीलामी के लिए अपना नाम दिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी की वजह पैट कमिंस आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगना तय है।

साल 2023 में उन्होंने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। पहले फरवरी में उनकी अगुवाई में कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि वर्ल्ड कप 2023 में भी ऑस्ट्रेलियन टीम ने खिताबी जीत हासिल की। हालांकि, बतौर गेंदबाज भी पैट कमिंस का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंए 11 मुकाबलों में 15 विकेट झटकाई। पैट कमिंस ने 42 आईपीएल मैच में 379 रन बनाने के साथ-साथ 4 विकेट ली है।

हैरी ब्रूक 

Harry Brook

इस फेहरिस्त का तीसरा नाम है इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का, जिनको आईपीएल 2023 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में जोड़ा था। लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसलिए आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया।

हैरी ब्रुक 11 मैचो में 21.11 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 190 रन ही बना सके थे। हालांकि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हैरी ब्रुक ने छह मुकाबलों की छह पारियों में 169 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपए रखा है। इसलिए इनपर पैसों की बरसात होना तो लगभग तय है।

ट्रेविस हेड

publive-image

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम भी इस सूची में शामिल है। कंगारू टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन बनाने वाले इस खिलाड़ी पर आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Aucion) में करोड़ों की बोली लग सकती है। साल 2016 और 17 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधत्व किया था।

हालांकि, पिछले सीजन ट्रेविस हेड को अनसोल्ड रहना पड़ा। लेकिन अब उनकी मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में काफी महंगे साबित हो सकती हैं। उन्होंने 10 आईपीएल मुकाबलों में 205 रन बनाए हैं, जबकि 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके नाम 554 रन हैं।

अकील हुसैन 

IPL 2024

इस लिस्ट का आखिरी नाम वेस्टइंडीज के वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन का है। आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था। लेकिन इसके बाद अकील हुसैन ने फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और एसआरएच के टीम मैनेजमेंट के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा।

अकील हुसैन का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 39 मुकाबलों की 36 पारियों में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 7.22 की इकानॉमी से 31 विकेट झटकाई। हालांकि, साल 2023 में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने एक ही आईपीएल मैच खेला और एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins Rachin ravindra IPL 2024 IPL 2024 Auction