इन 5 खिलाड़ियों के दम पर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का दावा कर रहे हैं रोहित, गलती से हुए फ्लॉप तो हाथ नहीं लगेगी ट्रॉफी

Published - 14 Sep 2023, 05:19 AM

इन 5 खिलाड़ियों के दम पर World Cup 2023 के जीत का वादा कर रहे हैं रोहित शर्मा, गलती से हुए फ्लॉप तो...

Kuldeep Yadav

विश्व कप (World Cup 2023) से पहले स्पिनगर गेंदबाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में कमान की गेंदबाजी करते हुए 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वह अभी एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर है. कुलदीप यादव का फॉर्म में बरकरार रहना बेहद जरूरी है. जिसका फायदा उन्हें विर्ल्ड कप मिल सकता है. भारतीय पिचों पर यादव विपक्षी टीमों के लिए काल साबित हो सकते हैं.

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की करीब 9 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. बुमराह वापसी के बाद अच्छी यह मे नजर आ रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में अपनी घातक गेंदबाजी से अभी तक बल्लेबाजों को बांंधकर रखा है. वह कप्तान को पॉवर प्ले में विकेट चटकाकर दे रहे हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले रोहित शर्मा के लिए यह अच्छे सकेंत है. बुमराह टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में एक है जो विश्व कप मे भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Virat Kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली. विराट 122 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इडिया का विश्व विजेता बनना विराट कोहली के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करेगा. क्योंकि किंग कोहली मुश्किल समय में एंकर रोल निभाते हैं. जिसके टीम इंडिया किसी भी टीम के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच जाती है. इसलिए किंग कोहली को चेज मास्टर भी कहा जाता है.

kl rahul

केएल राहुल आईपीएल में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर धमाकेदार वापसी की है. उनके आने से नंबर-5 की समस्या हल हो चुकी है. केएल राहुल इस नंबर पर खेलते हुए भारतीय टीम को संतुलन प्रधान कर रहे हैं. इसके अलावा वह विकेटकीपिंग में भी बड़ा किरदार अदा कर रहे हैं. उनके टीम में आने से भारतीय टीम को एक अलग ही ताकत मिली है. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

5. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर सबकी निगाहें रहने वाली है. क्योकि वह बैटिंग और बॉलिंग में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पांड्या भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. क्योंकि इस खिलाड़ी ताकत है कि वह अंत फिनिशर भूभिका निभा सकते हैं. जरूर पड़ने पर 5वें तेज गेंदबाजी का भी काम करते हैं.

एशिया कप मे देखा गया हैं कि हार्दिक अपने कोटे के 10 ओवर आसानी से पूरा कर ले रहे हैं. जिसकी वजह से रोहित शर्मा को बॉलिंग में काफी मदद मिल रही है. उनकी मौजूदगी भारत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज प्रदान करती है. जिसके भारतीय बल्लेबाजी काफी लंबी हो जाती हैं.

Tagged:

Virat Kohli team india World Cup 2023 Rohit Sharma hardik pandya kuldeep yadav