IPL 2023 में RCB को चैंपियन बनाने का दम रखते हैं यह 5 खिलाड़ी, 2 तो पहले भी कर चुके हैं यह कारनामा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 में RCB को चैंपियन बनाने का दम रखते हैं यह 5 खिलाड़ी, 2 तो पहले भी कर चुके हैं यह कारनामा

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फैंस के साथ-साथ सभी टीमें तैयार नजर आ रही है खिलाड़ियों ने अपने-अपने कैंपों के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है.

वहीं फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल में सीजन की शुरूआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करने जा रही है. यह मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन हम इस लेख में आरसीबी के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो उसे पहला खिताब जीता सकते हैं?

1.फाफ डु प्लेसिस

IPL 2022: Faf du Plessis emerges Orange Cap holder at the end of 3 matches - Firstcricket News, Firstpost

हमने इस लिस्ट में पहले नंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) रखा है. जिन्होंने पिछले सीजन में अपनी कुशल कप्तानी में टीम को एलिमिनेटर पहुंचाने का बड़ा कारनाम किया था. लेकिन इस अहम मुकाबले में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन इस बार फ डु प्लेसिस फाइनल में पहुंचाकर खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करते हुए नजरआ सकते हैं. बता दें कि उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया था. फाफ ने पिछले सीजन 16 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 .60 की औसत से 468 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.

2. विराट कोहली

Batted 90 minutes non-stop in nets': Kohli 'worked really hard' before GT game | Cricket - Hindustan Times

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 15 सालों से इसी फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं. लेकिन वह इस टीम को उसका पहला खिताब नहीं दिला पाए हैं. लेकिन इस बार किंग कोहली अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं. क्योंकि उनकी टीम इस बार टाइटल जीतने के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है.

वहीं विराट के प्रदर्शन की बात करें तो वह हमेशा ही अपना बेस्ट देने की कोशिश करते है. उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो विराट ने 16 मैचों मे 2 अर्धशतकों की मद्द से 368 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 71 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली.

3. ग्लेन मैक्सवेल

IPL 2021: Glenn Maxwell's maximum against Mumbai gets RCB and Punjab Kings to engage in hilarious banter

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को इस टीम का गेमचेंजर माना जाता है. क्योंकि वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से  मैच का रुख बदलने का दमखम रखते हैं. मैक्सवेल इस साल RCB को उसका पहला खिताब दिलाने में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल 13 मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 301 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला था. ऐसे में इस सीरीज में यह खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए RCB को खिताब दिलाने में बड़ा रोल अदा कर सकते हैं.

4. हर्षल पटेल

My role with the bat is to get as many boundaries as I can: RCB all-rounder Harshal Patel- The New Indian Express

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल में बॉलिंग करते हुए काफी किफायती साबित होते हैं. हर्षल ने RCB के लिए डेथ ओवरों में अहम भूमिका निभाई है. वह इस फॉर्मेट में विकेटटेकिंग गेंदबाज साबित होते हैं.

इसीलिए RCB ने उन्हें आईपीएल 2014 में आरसीबी ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. तब से वह इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं. पटेल ने पिछले साल 15 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए जबकि एक मैच मे वह 4 विकेट लेने में भी सफल रहे. इस दौरान उनका इकोनॉमी 7.66 का रहा जो टी20 प्रारूप में काफी मायने रखता है.

5. दिनेश कार्तिक

LSG vs RCB IPL 2022 Eliminator: Dinesh Karthik 'indebted' to Royal Challengers Bangalore for THIS reason | Cricket News | Zee News

अंत बात इस टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की करते हैं. जिन्होंने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया था. उन्होंने 7-8 बार नाबाद रहते हुए जिस तरह से मैच फिनिश किए थे वह अपने नाम में काबिले ए तारिफ था.

DK ने पिछले सीजन 55 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 330 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा. उनकी बल्लेबाजी में खास बात यह रही कि उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इस बार भी डीके के बल्ले से जौहर देखने को मिल सकता हैं.

यह भी पढ़े: पैसों की लालच में श्रेयस अय्यर ने बेचा ईमान, टीम इंडिया के करियर को दांव पर लगाकर किया यह बड़ा फैसला

Faf Du Plessis Glenn Maxwell Virat Kohli Dinesh Karthik harshal patel IPL 2023 RCB 2023