एशिया कप खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकते है ये 5 खिलाड़ी, उम्र अब नहीं दे रही इन्हें आगे खेलने की इजाजत
Published - 29 Aug 2025, 04:29 PM | Updated - 29 Aug 2025, 04:36 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी समय पहले ही टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों के दल का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है।
वहीं, शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की समाप्ति के बाद एक साथ पांच खिलाड़ी हमेशा-हमेशा के लिए रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि ना ही इन खिलाड़ियों की उम्र साथ दे रही है, और ना ही इनका फॉर्म। ऐसे में अब ये खिलाड़ी हमेशा-हमेशा के लिए संन्यास लेकर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
मोहम्मद नबी के करियर का हो सकता है आखिरी Asia Cup 2025
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी 40 की आयु पार कर चुके हैं, और माना जा रहा है कि यह उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। नबी, साल 2009 से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट की कप्तानी करने का भी मौका मिल चुका है, लेकिन अभी वह सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं।
इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अफगानिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 173 वनडे, और 131 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 8, 176 और 97 विकेट लिए हैं। जबकि इस दौरान बल्ले से उन्होंने, टेस्ट में 33, वनडे में 3655 और टी20 में 1642 रन बना चुके हैं। नबी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी माना जाता है, जो कि अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सफर के साथ ही उनका इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो सकता है।
सैयद कलीम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में काफी लंबे समय बाद ओमान की टीम को भी जोड़ा गया है, ताकि इस टूर्नामेंट को रोमांचक और दिलचस्प बनाया जा सके। वहीं, इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के लिए ओमान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जबकि इस दौरान उन्होंने स्क्वाड में 43 साल के उम्रदराज खिलाड़ी सैयद कलीम को भी मौका दिया है।
सैयद कलीम लेफ्ट आर्म स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी भी करते हैं। वह साल 2015 से ओमान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, और अभी तक उन्होंने अपने देश के लिए 15 वनडे, 44 टी20I मैच खेल चुके हैं, जिसमें क्रमश: 160, 580 रन बनाए हैं। इस दौरान कलीम ने वनडे में 18 और टी20 में 41 विकेट भी झटके हैं।
मोहम्मद नदीम
सैयद कलीम के बाद ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मोहम्मद नदीम दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। नदीम ने साल 2014 में 31 साल की उम्र में अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। नदीम बतौर ऑलराउंडर ओमान के लिए अभी तक 42 वनडे मैचों की 36 पारियों में 862 रन बना चुके हैं, तो टी20आई में खेली 61 मैच की 42 पारियों में उनके नाम 641 रन दर्ज है।
नदीम ने इसके अलावा दोनों प्रारूपों में कुल 55 विकेट झटके हैं। खास बात यह है कि फिलहाल नदीम 42 साल और 359 दिन के हैं, लेकिन जब वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे, तब वह 43 साल की उम्र को छू लेंगे, लेकिन सैयद कलीम के बाद वह इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे।
फखर जमान
पाकिस्तान के मशहूर सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की खत्म होने के साथ ही टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, फखर को टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है, लेकिन इस साल उनका फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ। फखर ने साल 2025 में ग्रीन आर्मी के लिए 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह 20.20 की मामूली औसत, और 113.48 के साधारण स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 101 रन ही बना सके थे।
अब अगर फखर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बड़ी पारियां खेलने से चूकते हैं, तो चयनकर्ता अब भविष्य के लिए युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। बता दें कि, फखर जमान 35 साल के हो चुके हैं, और टी20 में उनके आंकड़े कुछ खास भी नहीं रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 97 मैचों की 89 पारियों में 22.66 खराब औसत के साथ सिर्फ 1949 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 11 हाफ सेंचुरी निकली हैं।
एशिया कप शुरू होने से पहले राशिद खान को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरे टूर्नामेंट से कटा पत्ता
शकील अहमद
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए ओमान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ियों को भेजा है। ओमान नेशनल टीम में 37 साल के शकील अहमद को भी स्क्वाड में शामिल किया है, जो कि लेफ्ट आर्म गेंदबाजी करते हैं। शकील अहमद पाकिस्तान पुरुष घरेलू क्रिकेट टीम एबटाबाद फाल्कन्स का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए नेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने ओमान की ओर रूख किया, और साल 2023 में उन्हें पहली बार ओमान की राष्ट्रीय टीम में चुना गया। तब से लेकर अब तक शकील ओमान के लिए 15 वनडे और 34 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 39 और 27 विकेट अपने नाम किए हैं। शकील की बढ़ती उम्र के बाद उम्मीद की जा रही है कि, यह उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) हो सकता है।
Asia Cup 2025 से ठीक 10 दिन पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर