ये है वो 5 दिग्गज खिलाड़ी जो लगा सकते है वनडे में तिहरा शतक, ये भारतीय खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

Published - 08 Sep 2019, 09:32 AM

खिलाड़ी

एकदिवसीय क्रिकेट, क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप जिसमे क्रिकेट के दीवानों को लम्बे लम्बे स्कोर वाले मैच और मैदान पर खूब चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती हैं.

जब से टी ट्वेंटी क्रिकेट ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा हैं, तब से क्रिकेट काफी बदल सा गया हैं. टेस्ट हो या एकदिवसीय क्रिकेट सभी क्रिकटर तेजी से रन बनाने में विश्वास रखते हैं.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने जब से वनडे क्रिकेट में 264 रनों की अविस्मरणीय पारी खेली हैं, तब से क्रिकेट प्रेमियों में इस बात को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गयी हैं, कि क्या कोई वनडे क्रिकेट में कभी 300 रन भी बना सकता हैं.

आइये डालते हैं, एक नज़र उन खिलाड़ियों पर जो बना सकते हैं एकदिवसीय क्रिकेट में 300 रन-


मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड की टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल. मार्टिन गुप्टिल की गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती हैं. मार्टिन गुप्टिल वनडे क्रिकेट में अभी तक 179 मुकाबलें खेल चुके हैं और पर 16 शतकीय पारी भी दर्ज हैं.

यही नहीं वनडे क्रिकेट में तो मार्टिन गुप्टिल एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 237* का हैं और वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में मार्टिन गुप्टिल का नाम भी आता हैं.


डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया की टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर. आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के मामले में डेविड वार्नर भी किसी से कम नहीं हैं. डेविड वार्नर की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में की जाती हैं.

डेविड वार्नर अभी तक 116 वनडे मुकाबलों में धुंआधार 17 शतकीय पारियां खेल चुके हैं. यही नहीं डेविड वार्नर का सबसे अच्छा स्कोर भी 179 का हैं. हाँ ! अभी तक डेविड वार्नर कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन वो एक ऐसे खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में जरुर 300 का आंकड़ा छु सकते हैं.


रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ और टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा. रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ जो एक नहीं, बल्कि 3 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं और वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं.

रोहित शर्मा की 208, 209 और 264 रनों की बेमिसाल पारियां आज भी लोगों में जेहन में ताजा है. रोहित शर्मा अभी तक 218 वनडे मैचों में 27 शतक भी लगा चुके हैं और उम्मीद हैं, कि बहुत जल्द उनके बल्ले से एक लाजवाब तिहरा शतक भी निकलेंगा.


फखर जमान

PIC CREDIT : GETTY IMAGES

इस लिस्ट में पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज फखर ज़मान का नाम भी आता हैं. बता दे इस खिलाड़ी ने अभी हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगा सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 44 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें इन्होने 45.70 के बेहतरीन औसत के साथ 1,828 रन अपने नाम किये हैं. वनडे मैचों के दौरान इस खिलाड़ी ने 4 शतक और 11 अर्द्धशतक लगाए हैं.

वनडे मैचों के दौरान ज़मान का उच्चतम स्कोर नाबाद 210 रनों का है. वैसे इनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी तिहरा शतक लगा सकता हैं.


क्रिस गेल

वेस्टइंडीज की टीम के आक्रामक और बेहद ही विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल. क्रिस गेल भी एकदिवसीय क्रिकेट में एक ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जो तिहरे शतक के असंभव आंकड़े को छु सके.

क्रिस गेल अभी तक अपने वनडे क्रिकेट के 300 मैचों में 25 शतकीय पारियां खेल चुके हैं. क्रिस गेल वनडे क्रिकेट के लाजवाब दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

यही नही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम पर ही दर्ज हैं और हम सभी वाकई हैं, किन क्रिस गेल किस प्रकार के बल्लेबाज़, इसलिए यह कहना गलत ना होगा, कि क्रिस गेल भी एकदिवसीय क्रिकेट में तिहरा शतक लगा सकते हैं. वनडे में गेल का बेस्ट स्कोर भी 215 रन का हैं.

Tagged:

Rohit Sharma dawid warner martin guptil