घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाता है. कुछ खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह को भारतीय टीम में पक्की कर लेते हैं तो कुछ खिलाड़ी अपनी जगह को सुनिश्चित नहीं कर पाते हैं और महज कुछ मैच खेलकर टीम इंडिया से बाहर हो जाते हैं.
आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन ये खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया से काफी दूर हो गए हैं. अब इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी की कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई देती है.
शिवम दुबे (Shivam Dubey)
टीम इंडिया (Team India)के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार शिवम दुबे कभी टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे थे. उनकी बल्लेबाज़ी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह टीम इंडिया में युवराज सिंह की जगह ले सकते हैं. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए निराश किया और कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
अब भारतीय टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल लगती है. उन्होंने भारत के लिए केवल 1 वनडे मैच में 9 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्हें टीम इंडिया से 13 टी-20 मैच खेलने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 17.5 की औसत के साथ 105 रन जोड़ पाए.
मोहित शर्मा (Mohit Sharma)
एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले हरियाणा के तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा का लिस्ट में दूसरा नाम आता है. उन्होंने भी टीम इंडिया में डेब्यू किया लेकिन अपनी जगह को पक्की करने में नाकाम साबित हुए. मोहित शर्मा को टीम इंडिया की वनडे टीम में अधिक मौके मिले लेकिन उन्होंने निराश किया.
मोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 31 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 5.46 की इकॉनमी रेट के साथ रन लूटाए हैं. वहीं 8 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 8.04 के इकॉनमी रेट के साथ 6 बल्लेबाज़ो को अपना शिकार बनाया है.
विजय शंकर (Vijay Shankar)
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विजय शंकर ने टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाया था. हालांकि वे भी अपनी जगह पक्की करने में नाकाम साबित हुए. खासकर उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास प्रभावित नहीं किया. भारत के लिए विजय शंकर ने 12 वनडे मुकाबले खेलते हुए 31.86 की औसत के साथ 223 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 4 विकेट को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा 9 टी-20 मैच में 25.25 की औसत के साथ 101 रन बनाए हैं और 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
मनीष पांडे
अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में धमाल का प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह को सुनश्चित करने वाले इस खिलाड़ी का लिस्ट में चौथा स्थान आता है. मनीष पांडे ने आईपीएल में अपनी धारदार बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित किया था. लेकिन उन्हें जब टीम इंडिया के लिए मौके मिले तब उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसी टीम मैनेजमेंट को उम्मीदें थी. मनीष पांडे ने भारत के लिए 29 वनडे मैच में 33.29 की औसत के साथ 566 रन बनाए हैं. इसके अलावा 39 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 44.31 की औसत के साथ 709 रन बनाए हैं. अब उनकी टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल लगती है.
शाहबाज़ नदीम (Shahbaz Nadeem)
झारखण्ड के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज़ नदीम ने घरेलू क्रिकेट में विकटों की लरी लगाई थी. जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि अब ये फिरकी गेंदबाज़ टीम इंडिया की चयनकर्ताओं की नज़रों में दूर-दूर तक नज़र नहीं आता हैं. शहबाज़ नदीम ने झारखण्ड की ओर से खेलते हुए 132 फर्स्ट क्लास मैच में 516 विकेट को अपने नाम किया है. जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया से 2 टेस्ट मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच में 8 विकेट को अपना नाम किया.
यह भी पढ़ें: 10 छक्के-4 चौके, गौतम गंभीर के चेले ने वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, रोहित-विराट सपने में भी नहीं कर सकते ये कारनामा