IND vs SA वनडे सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर, जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2021-22: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचो की रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमें 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, वही टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

वही साउथ अफ्रीकन टीम भी अपनी धरती पर काफी मजबूत टीम मानी जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ी के बारे में बताएँगे, जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ सकते हैं, और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं.

1. केएल राहुल

IND vs SA

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में पहली बार लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने जा रहे  धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) से भारतीय टीम (Team India) को इस सीरीज में काफी उम्मीदे रहेगी. राहुल के कंधे पर टीम को आगे से आकर लीड करने की और एक अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी. राहुल इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी राहुल ने शतकीय पारी खेली थी.

हालाँकि उसके बाद खेले गए 2 टेस्ट मुकाबलें में राहुल अपना ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बावजूद राहुल इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्ल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचो की इस सीरीज में कुल 226 रन बनाए. रंगीन जर्सी में राहुल हमेशा एक अलग रूप में नजर आते हैं. ऐसे में दायें हाथ का यह बल्लेबाज अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत इस (IND vs SA) सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं.

2. विराट कोहली

IND vs SA

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा हैं. 3 महीनो के अन्दर उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपो की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. वही बल्ले से वो पिछले 2 सालों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. हालाँकि 3 मैचो की टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है, और अपने फॉर्म में होने का संकेत दे दिया है. कोहली ने इस सीरीज में 2 मैच खेले और 4 पारियों में कुल 161 रन बनाए.

वनडे की कप्तानी से हटने के बाद बतौर खिलाड़ी विराट की यह पहली सीरीज है. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि, कप्तानी का बोझ उतरने के बाद कोहली अपने उराने रंग में नजर आयेंगे, और इस सीरीज में अपने शतक के सूखे को भी ख़त्म करेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अभी तक कुल 27 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने 64 के शानदार औसत से 1287 रन बनाए हैं.

3. जसप्रीत बूमराह

IND vs SA

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक है. साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिच पर बूमराह जैसे गेंदबाज का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसन नहीं होगा. अभी हाल में हुई टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. इस 3 मैचो की सीरीज में उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं.

खेल का कोई सा भी फॉर्मेट हो, बूमराह के सामने बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसन नहीं होता है. टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतकर बदला लेने के मूड में है. ऐसे में इस सीरीज के दौरान बूमराह के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा. बूमराह ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 8 वनडे मैच में कुल 12  विकेट चटकाए हैं.

4. कगिसो रबाडा

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के शानदार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भी जसप्रीत बूमराह की तरह मौजूदा दौर के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आते हैं. रबाडा इस चीज को अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत समय समय पर प्रूव भी करते आये हैं. हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में रबाडा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. 3 मैचो की 6 पारियों में उन्होंने कुल 20 विकेट चटकाए.

रबाडा टेस्ट सीरीज की अपनी शानदार फॉर्म को वनडे सीरीज में भी आगे ले जाने की कोशिश करेंगे. और वो ऐसा करने में सफल हो पाते है तो साउथ अफ्रीका को सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक सकता. रबाडा ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ 12  वनडे मैचो में हिस्सा लिया है. जिसमे उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 17 विकेट चटकाए हैं.

5. एडेन मारक्रम

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडेन मारक्रम (Aiden Markram) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. लम्बे कद का यह दायें हाथ का बल्लेबाज लम्बे लम्बे छक्के मारने के लिए जाना जाता है. उन्होंने T20 World cup 2021 में अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया था. टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में भले ही मारक्रम बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेगी. मर्क्रम ने टीम इंडिया के खिलाफ 6 वनडे मुकाबले में 127 रन बनाए हैं.

Virat Kohli shikhar dhawan KAGISO RABADA kl rahul Ravichandran Ashwin jasprit bumrah Aiden Markram IND vs SA 2021-22