इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया है अपना अंतिम मैच, अब शायद ही भविष्य में करे इंग्लैंड टूर
Published - 18 Jul 2018, 07:55 AM
आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं जहाँ अभी हाल ही में टी-20 सीरिज को 2-1 से अपने नाम कर चुकी है और वनडे सीरिज में भी 1-1 की बराबरी के साथ ही आज फाइनल मुकाबला खेलने वाली है. इसके बाद 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है.
फिलहाल आज हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका यह इंग्लैंड दौरा आखिरी हो सकता है यानी कि अब यह खिलाड़ी आने वाले समय में इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने वाले हैं.
- महेंद्र सिंह धोनी:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/a21eda562ebca90eaabd0e30956a4eb18f6d852b148a89424bbd0ac396d987c1.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाये तो धोनी इस समय 37 साल के हो चुके हैं. और अगर फिटनेस की बात की जाये तो अभी भी उनके अन्दर काफी ताकत बची हुई है .
अभी हाल ही में धोनी ने अपना 10000 रन पुरे किये हैं और ऐसा करने वाले क्रिकेट जगत के 12 वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
2. सुरेश रैना:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/ea3a24dcc89deac06ce296a882f1e58727f45cbab32377ec9cd58714949033c2.jpg)
अगर सुरेश रैना की बात की जाये तो रैना लगभग 3 साल बाद भारतीय टीम के एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है. रैना द्वारा घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है.
आपको बता दें कि कभी रैना भारतीय टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी हुआ करते थे. रैना फिलहाल इस समय 31 साल के हो चुके हैं और आने वाले समय में रैना इंग्लैंड दौरे पर आयेंगे या नहीं यह तो समय ही बतायेगा.
3. दिनेश कार्तिक:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/05/Dinesh-Karthik-2.jpg)
अगर दिनेश कार्तिक की बात की जाये तो कार्तिक भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दुसरे बेहतरीन विकेटकीपर माने जाते हैं.
अभी हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में कार्तिक को खेलने के मौक़ा मिला था. लेकिन आपको बता दें कि जब तक धोनी हैं कार्तिक को इंग्लैंड दौरे पर मौक़ा मिलना मुश्किल है.
4. मुरली विजय:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/8088e1f5048fd92721d450e8601d1f75f596896681d2bb53cad90529a7df5072.jpg)
अगर मुरली विजय की बात किया जाये तो टेस्ट सीरिज में मुरली विजय एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय तक रन स्कोर कर सकते है. टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी के लिए मुरली विजय का नाम जरुर लिया जाता है.
फिलहाल इस समय मुरली विजय भी 34 साल के हो चुके हैं ऐसे में आने वाले समय में इनका भी इंग्लैंड दौरा मुश्किल ही लग रहा है.
5. शिखर धवन:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/0d75baca7ef5590d7b23f313c6505d50e2e987bcbaecce70725c5f1320c708ff.jpg)
अगर शिखर धवन की बात की जाये तो इनका नाम भी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में लिया जाता है. शिखर धवन अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
वर्त्तमान समय में धवन 32 साल के हो चुके हैं ऐसे में आगामी इंग्लैंड दौरा इनके लिए भी नामुमकिन ही लग रहा है.
Tagged:
भारत धोनी इंग्लैंड दौरा