भारतीय क्रिकेट टीम से एक से एक धुरंधर बल्लेबाज (Indian Player) बल्लेबाज निकले हैं. जिन्होंने वनडे और टी20 प्रारूप में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. वैसे टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजों अकसर धीमी बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है.
लेकिन हम लेख में ऐसे 5 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने टेस्ट प्रारूप को रोमांचक बनाते हुए सबसे अधिक छक्के जड़ने का कारनामा अपने नाम किया है. चलिए जानते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में...
1. वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ऐसे खिलाड़ी है. जिन्हें टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खिलाने लायक नहीं समझा जाता था. क्योंकि वीरू पहली बॉल से बड़ा प्रहार करने का प्रयास करते थे. लेकिन उन्होंनें धीरे-धीरे अपने खेल में बेहतरी दिखाई और लंबी-ंलंबी पारियां खेलनी शुरू कर दी.
लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में छक्के लगाने में कोई कंजूसी नहीं की और उन्होंने इस प्रारूप में भी अपना स्वाभाविक खेल रखा. यहीं कारण है कि सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) की लिस्ट पहले स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है. जो 97 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी है.
2. एम.एस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी (MS Dhoni) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) की लिस्ट शुमार होते हैं. धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.
बता दें कि सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नबंर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. जिन्होंने 78 छक्के अपना नाम दर्ज किए हैं. उन्होंने यह कारनामा 99 टेस्ट मैच की 114 पारियों में अपने मा किया है.
3.सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया ते भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं हो. ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. सचिन को अमूमन अधिकांश जमीनी चौके मारने के लिए जाना जाता है.
लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिक्सर भी काफी लगाए हैं. बता दें कि सचिन सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) हैं . जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 69 छक्के जड़े हैं.
4. रोहित शर्मा
भारतयी टीम के मौजूदा कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर बड़े-बड़े सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. हिटमैन को अपनी पारी में चौके से ज्यादा सिक्सर मारना अधिक पंसद करते हैं. यही कारण है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) है.
हिटमैन ऐस खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे कम मैचों में यह करनामा अपने नाम किया है. रोहित ने कुछ 46 मैच की 78 पारियों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 66 छक्के मारे हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की पछाड़ रखा है. जिनके नाम सिर्फ 64 छक्के दर्ज है.
5. कपिल देव
भारत के दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) को वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान संभालने का मौका मिला, उन्होंने 25 जून, 1983 भारत को विश्व चैंपियन भी बनाया. भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर अपना पहला क्रिकेट विश्व कप खिताब जीता था.
जिसमें कपिल देव कप्तानी के साथ-साथ बल्ले और गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि वह इस लिस्ट में पाचवें खिलाड़ी है. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा कर रखा है. बता दें कपिल देव ने 131 मैचों की 184 पारियों में 61 छक्के जड़े हैं.
यह भी पढ़े: कैमरामैन की इस हरकत पर रोहित शर्मा हुए आगबबूला, LIVE मैच में दे डाली गंदी-गाली वायरल हुआ VIDEO