टीम इंडिया के कप्तान बनने के लायक नहीं है यह 5 खिलाड़ी, कर देंगे भारतीय क्रिकेट का बेड़ा गर्क
Published - 25 Feb 2023, 11:46 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना और अपनी नेशनल टीम के लिए कप्तानी करना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन वह चंद किस्मत वाले ही खिलाड़ी होते है. जिन्हें कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. लेकिन कई बार खिलाड़ियों को अपनी लीडरशिप दिखाने का मौका मिल भी जाता है.
लेकिन उनके अंदर वह क्षमता नहीं होती कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी को सही ढंग से निभा सकें. मौजूदा समय में रोहित शर्मा नियमित कप्तान के रूप में नजर आते हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और उम्र को देखते हुए भारत को जल्द ही एक नए कप्तान की दरकार हो सकती है. ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको भारतीय टीम के 5 ऐसे खिलाड़िय़ों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो भविष्य कप्तान के पैमाने पर खरा नहीं उतर सकते.
1. केएल राहुल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/KL-Rahul-1024x569.jpg)
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैंचों की सीरीज में शांत रहा है. जिसकी वजह से उनसे उपकप्तान की उपाधि छीन ली गई है.
हांलाकि उन्हें रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में साल 2021 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. उनके पास सुनहरा मौका था कि वह अपनी लीडरशिप कि मिशाल पेश करें लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. यही कारण की बीसीसीआई ने उपकप्तान से भी हटा दिया.
2. श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टीम के लिए कप्तानी की है. लेकिन वह अपनी कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है. उन्होंने IPL में 55 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 27 में जीत और 26 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
इन आंकड़ो को देखते हुए कह सकते हैं कि वह कप्तानी के पैमाने पर पुरी तरह से खरा नहीं उतर पाए. यह कारण है कि उन्हें अभी तक टीम इंडिया की के लिए कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि अय्यर काफी यंग है उन्हें भारत के लिए काफी क्रिकेट खेलना है. हो सकता वह अपनेलीडरशिप की क्षमता लाए और कप्तानी करने का मौका मिल जाए. हालांकि ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है.
3. मोहम्मद सिराज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/fl8bdip8_mohammed-siraj-afp_625x300_22_July_22.webp)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) साल 2017 से टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्होंने टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उसके बाद से इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में स्थाई जगह बना ली है. लेकिन सिराज बीसीसीआई अपनी कप्तानी की क्षमता का अहसास नहीं करा पाए है कि वह भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है. हालाकि सिराज रोहित और विराट की कैप्टेंसी में खेल चुके हैं. उसके बावजूद भी सिराज अपने अंदर अभी तक कप्तानी विश्वास पैदा नहीं कर पाए है. जिसकी वजह से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह भविष्य में कप्तानी नहीं बन सकते हैं.
4. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं. वह भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. टेस्ट मैच में एक मुकाबले में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. जिसमें हार का सामना करना पड़ा था.
हालांकि उन्हें टेस्ट मैच में उपकप्तान बनाया गया था लेकिन कुछ समय बाद उनसे छीन कर केएल राहुल को सौंप दी गई. वहीं बुमराह खराब फिटनेस को लेकर टीम इंडिया से काफी बाहर रहते हैं. ऐसे में उनका कप्तान बन पाना मुमकिन ही नहीं ना नामुमकिन है.
5. शुभमन गिल
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बेहतरीन बल्लेबाज है. इस बात में किसी कोई शंका नहीं होनी चाहिए. गिल ने साल के पहले महीने यानी 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया.
लेकिन गिल अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान साबित नहीं हो सकते हैं. उदारहण के तौर पर आप लीजेंड खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, लारा, या फिर मौजूदा कप्तान बाबर आजम को भी ले सकते हो. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. लेकिन कभी अच्छे कप्तान साबित नहीं हो सकें.
यह भी पढ़े: “हम भी तो विश्व चैंपियन है”, एशिया कप की मेजबानी विवाद पर कमरान अकमल का बेतुका बयान, भारत को खुलेआम दी धमकी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर