IPL 2026 में आखिरी बार दिख सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, सीजन खत्म होते के साथ कर सकते हैं रिटायरमेंट की घोषणा
Published - 05 Dec 2025, 01:58 PM | Updated - 05 Dec 2025, 02:02 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है। सभी फ्रेंचाइजी लगातार ऑक्शन की तैयारी कर रही हैज़ लेकिन यह आईपीएल सीजन भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन भी साबित हो सकता है।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सीजन में भारत के पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस आईपीएल के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। चलिए उन पांचो खिलाड़ियों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
IPL 2026 में आखिरी बार दिख सकते हैं भारत के यह पांच खिलाड़ी
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का सीजन काफी महत्वपूर्ण भारत के कुछ खिलाड़ियों के लिए होने वाला है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 44 साल हो चुकी है और अब आगे वह और कितने साल खेलते हुए दिखाई देंगे इसको लेकर कुछ भी कह पाना बेहद मुश्किल है। वहीं भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दो फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं।
इसके अलावा मोहम्मद शमी और जडेजा के लिए भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) आखिरी सीजन हो सकता है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिलहाल इतने अच्छे फ़ॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं और जडेजा सिर्फ दो फॉर्मेट खेल रहे हैं।
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त भारत की हर फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में ट्रांसफर विंडो के जरिए वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में चले गए हैं, लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) का सीजन उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है, क्योंकि पिछला आईपीएल सीजन में उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में शमी अपना रिटायरमेंट भी अनाउंस कर सकते हैं।
रविंद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक आईपीएल में खेलने वाले रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 (IPL 2026) में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। लेकिन जिस तरह के हालात दिखाई दे रहे हैं रविंद्र जडेजा के लिए भी यह सीजन आखिरी साबित हो सकता है। उनके पिछले कुछ सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से कुछ खास नहीं रहे हैं और उनकी उम्र भी एक बड़ा फैक्टर बन सकती है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। T20 और टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं और उनका आईपीएल में पिछले 1-2 सीजन में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में यह उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है।
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूरे दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब भी आईपीएल में उतरते हैं तो हर किसी को लगता है कि यह उनका आखिरी सीजन होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। धोनी लगातार हर सीजन में आते हैं खेलते हैं और चले जाते हैं। लेकिन आईपीएल 2026 उनका आखिरी सीजन हो सकता है और इसके पीछे उम्र और उनकी फिटनेस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है।
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के सीजन के दौरान टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कोहली को 2027 का वनडे विश्व कप खेलना है तो वह आईपीएल 2026 का सीजन तो खेलेंगे लेकिन यह सीजन उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है। दो फॉर्मेट को वह पहले ही अलविदा कह चुके हैं और अब उन्होंने आईपीएल भी जीत लिया है। ऐसे में आईपीएल 2026 का सीजन उनके लिए भी आखिरी साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अजित अगरकर ने टी20 के लिए फिक्स किया टीम इंडिया का कप्तान, इस खूंखार खिलाड़ी को सौंपी कमान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।