विश्व कप 2023 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो पहले ही पकड़ चुका है दूसरी नौकरी!

World Cup 2023:  भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के अपने सभी 8 मैच बड़े अंतर से जीते हैं. साथ ही भारत विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि 1983 और 2011 के बाद एक बार फिर से चैंपियन बनेगी. लेकिन इस विश्व कप के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम के 5 बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं. आईए देखते हैं कि वे 5 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी शानदार कप्तानी और बेखौफ बल्लेबाजी से मजबूत स्थिति में ला चुके कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित 36 साल के हो चुके हैं ऐसे में विश्व कप में जीत के साथ संन्यास का फैसला आ सकता है.

विश्व कप के 8 मैचों में 442 रन बना चुके रोहित ने अपने वनडे करियर में 259 मैचों की 251 पारियों में 31 शतक और 53 अर्धशतक जड़ते हुए 10,554 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके वनडे में 3 दोहरे शतक हैं. इसके अलावा 52 टेस्ट में 10 शतक के साथ 3677 तथा 148 टी 20 में 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़ते हुए 3853 रन बनाए हैं.

आर अश्विन

R Ashwin R Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन लंबे समय से सीमित ओवर की क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहे हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में भी उन्हें आखिरी समय पर शामिल किया गया था. ये उनका आखिरी विश्व कप है और इसके बाद वे वनडे और टी 20 से संन्यास ले लेंगे ऐसा वे खुद कह चुके हैं. 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे 37 वर्षीय अश्विन का यह आखिरी विश्व कप है. इस ऑफ स्पिनर ने 115 वनडे में 155 विकेट और 65 टी20 में 72 विकेट लिए हैं.

मोहम्मद शमी

mohammed shami Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहे शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला था और उसके बाद से 4 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद शमी 33 साल के हो चुके हैं इसलिए विश्व कप के बाद वे भी संन्यास ले सकते हैं. शमी 64 टेस्ट मैचों में 229, 98 वनडे मैचों में 187 तथा 23 टी 20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं.

विराट कोहली

 Virat kohli Virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 8 मैचों में वे 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 543 रन बना चुके हैं. कोहली हाल ही में 35 साल के हुए हैं. उनकी फिटनेस को देखते हुए ऐसा लगता है कि वे कुछ और साल खेल सकते हैं लेकिन अगर भारतीय टीम विश्व  कप जीतती है तो जीत के साथ संन्यास लेना यादगार होगा. कोहली 111 टेस्ट 29 शतक लगाते हुए 8676, 289 वनडे में 49 शतक के साथ 13626 तथा 115 टी 20 में 1 शतक की सहायता से 4008 रन बना चुके हैं.

रवींद्र जडेजा

Ravindra jadeja (1) Ravindra jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में गेंद और बल्ले दोनों से धूम मचा रहे हैं. 34 साल का ये खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो गया है. जडेजा 8 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं तथा 111 रन बना चुके हैं. अगर भारत विश्व कप जीतता है तो फिर युवाओं को मौका देने के उद्देश्य से वे संन्यास ले सकते हैं. रवींद्र जडेजा ने 67 टेस्ट में 2804 रन, 275 विकेट, 194 वनडे में 2747 रन और 218 विकेट तथा 64 टी 20 में 457 रन बनाने के साथ ही 51 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2024 में अचानक हुई रचिन रविंद्र की एंट्री! इस टीम ने अपने खेमे में किया शामिल, पिता से है खास कनेक्शन

Virat Kohli team india Rohit Sharma r ashwin Mohammed Shami ravindra jadeja World Cup 2023