IPL 2024 खत्म होते ही क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो अपनी टीम को 5 बार बना चुका है चैंपियन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 खत्म होते ही क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, एक तो अपनी टीम को 5 बार बना चुका है चैंपियन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी आईपीएल 2024 का आगाज मार्च में होने वाला है. दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी 20 लीग के शुरु होने का इंतजार जितना फैन को होता है उतना ही क्रिकेटर्स को भी होता है. हर साल इस लीग के समापन के बाद कई क्रिकेटर लीग क्रिकेट या फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हैं. आईए देखते हैं कि IPL 2024 के बाद कौन से 5 भारतीय क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

उमेश यादव

Umesh Yadav Umesh Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) 36 साल के हो चुके हैं. IPL 2024 में वे गुजरात जाइंट्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें गुजरात ने 5.8 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था. जून 2023 में आखिरी बार भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले उमेश के लिए ये आखिरी IPL सीजन हो सकता है. 36 साल से उपर के तेज गेंदबाज के लिए IPL क्या बड़े स्तर पर कोई भी फॉर्मेट मुश्किल होता है. इसलिए इस आईपीएल सीजन के बाद उमेश क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास ले सकते हैं. उमेश ने भारत के लिए 57 टेस्ट में 170, 75 वनडे में 106 और 9 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं. 141 IPL मैचों में वे 136 विकेट ले चुके हैं.

केदार जाधव

Kedar Jadhav Kedar Jadhav

38 साल के केदार जाधव (Kedar Jadhav) लगभग 4 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में सक्रिय केदार को IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वे पिछले सीजन की भांति इस सीजन भी मराठी में कमेंट्री करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि IPL 2023 में भी वे नहीं बिके थे लेकिन कमेंट्री कर रहे इस खिलाड़ी को तब आरसीबी ने खरीद लिया था लेकिन IPL 2024 में ऐसा शायद न हो. यही वजह है कि इस सीजन के समाप्त होने के बाद जाधव संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 73 वनडे में 1389 रन और 27 विकेट लेने वाले केदार ने 9 टी 20 मैचों में 122 रन बनाए हैं. वे 95 IPL मैचों में 1208 रन बना चुके हैं.

अमित मिश्रा

Amit Mishra (1) Amit Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम से 7 साल से बाहर चल रहे अमित मिश्रा (Amit Mishra) का IPL में शानदार रिकॉर्ड रहा है. फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा ये लेग स्पिनर 41 साल का हो चुका है. इसलिए संभव है कि IPL 2024 के बाद वे पूर्ण रुप से क्रिकेट को अलविदा कहते हुए कमेंट्री में पूरी तरह सक्रिय हो जाएं. बता दें कि मिश्रा इन दिनों कमेंट्री करते हुए दिखते हैं. 2008 से ही IPL खेल रहे इस दिग्गज गेंदबाज ने 161 मैचों में 173 विकेट लिए हैं. भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी 20 में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं.

पीयूष चावला

Piyush Chawla Piyush Chawla

टीम इंडिया के एक और सीनियर स्पिन गेंदबाज और  2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके पीयूष चावला (Piyush Chawla) भी IPL 2024 के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 2012 से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे पीयूष IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. 35 साल के पीयूष चावला 2008 से IPL खेल रहे हैं और 181 मैचों में 179 विकेट ले चुके हैं. पीयूष के साथ फिटनेस की भी समस्या है जिस वजह से क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. इस गेंदबाज ने भारतीय टीम की तरफ से 3 टेस्ट में 7, 25 वनडे में 32 और 7 टी 20 में 4 विकेट लिए हैं.

एमएस धोनी

MS Dhoni MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)ने 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वे IPL में अभी भी सक्रिय हैं और अपनी टीम को चैंपियन बना रहे हैं. धोनी के बारे में हर साल ये अटकले चलती हैं कि वे IPL से संन्यास लेंगे. IPL 2023 में तो सभी स्टेडियम को फैंस ने इस संभावना की वजह से पीले रंग में रंग दिया था कि शायद ये धोनी का आखिरी IPL हो लेकिन हर साल की तरह पिछले साल भी फैन झूठे साबित हुए.

धोनी 42 साल के हो गए हैं और उम्र के साथ फिटनेस संबंधी समस्याएं आनी तय है इसलिए संभव है कि IPL 2024 के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह दें. 2008 से IPL खेल रहे धोनी अपनी टीम चेन्नई को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. बात अगर करियर की करें तो 90 टेस्ट में 6 शतक की मदद से 4876, 350 वनडे में 10 शतक की मदद से 10,773 और 98 टी 20 में 1617 रन उनके नाम दर्ज हैं. वहीं 250 IPL मैचों में वे 24 अर्धशतक लगाते हुए 5082 रन बना चुके हैं जो किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें- श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त है टीम इंडिया का ये स्टार क्रिकेटर, फिर भी नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा में न्यौता 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, ये स्टार बल्लेबाज अचानक हुआ बाहर

MS Dhoni umesh yadav kedar jadhav amit mishra piyush chawla IPL 2024