एशिया कप 2025 बीच इन 5 भारतीय बल्लेबाजों का आया तूफान, 2 ने जड़ा शतक, तो 3 ने लगाया रनों का अंबार
Published - 19 Sep 2025, 06:06 PM | Updated - 19 Sep 2025, 11:37 PM

Asia Cup 2025 : एक ओर टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपने खिताब को बचाने में लगी है। वहीं भारत के 5 होनहार युवा बल्लेबाज अपनी बैटिंग से लगातार सबको हैरान किए हुए हैं। इन पांच बल्लेबाज ने रन बनाने का ऐसा तूफान खड़ा किया कि गेंदबाजों में डर का माहौल है।
हर गेम के साथ बेहतर प्रदर्शन का दावा करते इन बल्लेबाजों में से दो ने तो शतक जड़कर अपने फॉर्म का परिचय दिया, जबकि अन्य तीन ने निरंतरता दर्शाते हुए जमकर रन बरसाए। अब फैंस को इनसे अपने फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद है।
Asia Cup 2025 के बीच भारतीय बल्लेबाजों का धमाल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय बल्लेबाजी अपना जलवा बिखेर रही है। यूएई और पाकिस्तान की टीम को धूल चटाकर टीम इंडिया टूर्नामेंट के अगले दौर सुपर-4 में पहुंच चुकी है। लेकिन इन सबके बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय बल्लेबाजी अपने प्रदर्शन से सबके चौंका रही है।
भारत-ए टीम के पांच बल्लेबाजों देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन, नारायण जगदीशन और अभिमन्यु ईश्वरन ने इस कदर कांगारू गेंदबाजों की धुनाई की, कि हर ओर उनके शॉट, क्लास और टच की बात हो रही है। इन पांचों में से दो ने तो शानदार शतक भी जड़ा है। जबकि बाकि तीन बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर न बनाने के बावजूद अपनी दृढता और निरंतरता दर्शायी है।
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों की पक्की हुई जगह, मौका देने को मजबूर हुए गौतम गंभीर
शीर्ष क्रम का दमदार प्रदर्शन
इस अनऑफिशियल टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने पारी की शुरुआत की और पहले वो संभलकर खेलते दिखे। लेकिन जैसे ही उनकी आंखें सेट हुई दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मैदार पर हर तरफ खेलना शुरू किया। उनकी संयम भरी लेकिन ठोस बल्लेबाजी ने पूरी तरह से गेंदबाजों को हताश किया। हालांकि ईश्वरन (44 रन) और जगदीशन (64) अपने स्कोर को लंबा नहीं कर सके लेकिन उनके क्रीज पर टिके रहने तक विपक्षी गेंदबाज परेशान ही रहे।
वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को आए साईं सुदर्शन अपने साथी सलामी बल्लेबाजों की ही तरह लगातार रन बटोरते रहे। सुदर्शन ने एक परफेक्ट टेस्ट पारी की तरह 124 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने फिल्डरों को छकाते हुए 10 चौके भी लगाए, जो उनकी गैप ढूंढने की काबीलियत को दर्शाते हैं।
मध्यक्रम में शतक का जलवा
टॉप 3 बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पारी मध्यक्रम के बल्लेबाजों के दम पर भी मदबूती से आगे बढ़ी। देवदत्त पडिक्कल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 198 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, जिसमें 64 रन उन्होंने दौड़कर बनाए, जो उनकी फिटनेस और संकल्प का सबूत है। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को गति दी और अगले 83 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से और 50 रन बनाए। इस तरह उन्होंने 281 गेंदों पर धैर्यपूर्वक 150 रन की पारी खेली।
इस दौरान पडिक्कल को ध्रुव जुरेल का भरपूर साथ मिला। जुरेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 197 गेंदों पर 140 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस धमाकेदार पारी में जुरेल ने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। पडिक्कल और जुरेल के बीच छठे विकेट के लिए 228 रनों की साझएदारी हुई। इस क्लासिक पार्टनरशिप ने इंडिए-ए को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। इन दोनों की पारी में तकनीक और संयम की अनोखी झलक देखने को मिली।
भविष्य के चमकते सितारे
दुनिया भर में छाए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की खुमारी के बीच एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के सामने जिस दिलेरी के भारत के इन पांच बल्लेबाजों ने दम दिखाया है, वो दर्शाता है कि इंडियन बैटिंग लाइन-अप का बेंच स्ट्रेंथ कितना मजबूत है।
इन युवा बल्लेबाजों ने अपनी मेहनत और तकनीक से साबित किया कि भविष्य उनका है। कठिन परिस्थितियों में संयम बनाए रखने के साथ उतावलापन न दिखाते हुए लंबी पारियां खेलना और जरूत के मुताबिक साझेदारी करना सुलझे हुए दिमाग का प्रतीक है। इस तरह की पारी से टीम को न केवल मानसिक बल्कि टेक्निकल बढ़त भी मिली।
Tagged:
Asia Cup 2025