WPL 2023 ऑक्शन में इन पुरूषों से भी 10 गुना महंगी बिकी ये 5 महिला खिलाड़ी, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Published - 11 Dec 2023, 08:52 AM

WPL 2023 ऑक्शन में इन पुरूषों से 10 गुना महंगी बिकी ये 5 महिला खिलाड़ी, कीमत जान आपके पैरों तले खिसक...

WPL 2023: भारत में खेले जाने वाले महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) नीलामी खत्म हो चुकी है. इस दौरान फ्रेंचाइजियों ने विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाया. WPL 2023 की नीलामी दिलचस्प बात यह रही कि सबसे महंगी 5 महिला खिलाड़ियों में से 2 भारतीय प्लेयर का दबदबा देखने को मिला.

जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जद्दोजहद देखने को मिली. हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बता रहे हैं कि WPL 2023 ऑक्शन में इन पुरूषों से 10 गुना महंगी बिकी ये 5 महिला खिलाड़ी? जो रातों-रात करोड़पति बन गईं.

WPL 2023 ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर हुई पैसों की बरसात

Kashvi Gautam

1. काशवी गौतम: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमने भारत की महिला खिलाड़ी काशवी गौतम (Kashvi Gautam) का शामिल किया है. जिन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ देखने को मिली. यही कारण है कि नालामी में उन पर गुजरात जाइंट्स ने 2 करोड़ रुप खर्च कर दिए. उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 10 लाख रुपये रखा था. काशवी गौतम खुद यकीन नहीं कर पा रही है कि ऑक्शन में इतनी महंगी बिक सकती थी. बता दें इस युवा महिला खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से 3 गुना ज्यादा पैसा मिला. रहाणे के CSK ने 50 लाख में खरीदा था.

Annabel Sutherland

2. एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलिया की महिला एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) पर WPL 2023 की नीलामी की नीलामी में पैसों की बरसात हो गई. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदने के लिए 2 करोड़ की मोटी रकम खर्च की. सदरलैंड ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रखा था. बता दें घरेलू क्रिकेट में धुआंधार रन बना रहे उर्विल पटेल को गुजरात ने सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था.

Vrinda Dinesh

3. वृंदा दिनेश: इल लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय खिलाड़ी वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) का है. जिन्होंने अभी तक भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया. लेकिन उनके घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने नीलामी में पैसा पानी की तरह बहा दिया. वृंदा आक्रामक शैली से रन बनाने के लिए जानी जाती है.

यही कारण है कि उन पर यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया. अगर उनकी तुलना भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान से करें जिनका भी अभी तक डेब्यू नहीं हुआ उन्हें दिल्ली ने 2023 में सिर्फ 20 लाख में खरीदा था.

Phoebe litchfield

4. फोएबे लिचफील्ड: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) की नीलामी में फोएबें लितफील्ड (Phoebe litchfield) दूसरी ऐसी ऑस्ट्रेलाई खिलाड़ी है. जिन्हें खरीदने में सभी फ्रेंचाइजियों ने रुची दिखाई. लेकिन गुजरात जॉइंट्स ने 1 करोड़ पर खर्च कर फोएबे को अपने साथ जोड़ लिया. उन्होंने अपना बेस प्राइज कुल 30 लाख रुप रखा था. उनकी तुलना हाल में टीम इंडिया के डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा से कि जाए तो जितेश को पंजाब ने उन्हें कुल 20 लाख में खरीदा था.

Shabnim Ismail
Shabnim Ismail

5. शबनीम इस्माइल: इस लिस्ट में आखिरी और अंतिम नाम साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) का है. जिन्होंने WPL 2023 ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपये रखा था. लेकिन उन्हें खरीद के लिए नीता अंबानी ने अपना पर्स खाली कर दिया और 1. 30 करोड़ रुपये देकर मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया.

उनकी तुलना भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा से की जाए तो उन्हें दिल्ली ने सिर्फ 50 लाख में खरीदा था. जबकि ईशांत टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट ले चुके हैं. अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह महिला खिलाड़ी WPL 2023 की नीलामी में पुरुष खिलाड़ियों से कितना महंगा बिकी.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस को बड़ा झटका, इन 3 सीनियर खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने से किया मना

Tagged:

WPL 2023 WPL 2023 auction Vrinda Dinesh Phoebe Litchfield Shabnim Ismail IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.