कैनबरा टी20 में नहीं दिखेंगे ये 5 चेहरे, कोच गंभीर प्लेइंग इलेवन से काट रहे पत्ता, पिलाएंगे सिर्फ ये पानी
Published - 26 Oct 2025, 11:21 AM | Updated - 26 Oct 2025, 11:29 AM
Table of Contents
Canberra T20: कैनबरा में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, तो प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी का मौका दिया गया है।
वहीं, पहले टी20 मैच (Canberra T20) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का खुलासा भी हो चुका है। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर कैनबरा (Canberra T20) में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में पांच खिलाड़ियों का पत्ता प्लेइंग इलेवन से काट सकते हैं तो सिर्फ इन 11 प्लेयर्स पर कोच गंभीर दांव लगाने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं कि गंभीर एंड कंपनी किस प्लेइंग इलेवन कॉन्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
सूर्या के हाथों में होगी टीम की कमान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा (Canberra T20) में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे। सूर्या पर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी का दबाव भी रहने वाला है, क्योंकि काफी लंबे समय से उन्हें बल्ले से एक आतिशी पारी देखने को नहीं मिली है।
जबकि इस साल सूर्या ने भारत के लिए कुल 12 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 11.11 की मामूली औसत और 105.26 के साधारण स्ट्राइक रेट से केवल 100 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। लेकिन, फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि, सूर्या ऑस्ट्रेलियाई पिचों में जरूर तहलका मचाएंगे।
Canberra T20 में ये होंगे टॉप तीन बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पारी की शुरुआत उप कप्तान शुभमन गिल और उनके बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा करते नजर आ सकते हैं। अभिषेक इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और एशिया कप 2025 में उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए थे। वहीं, उप कप्तान शुभमन गिल से भी फैंस बड़ी पारी की उम्मीद कर होंगे, क्योंकि गिल का फॉर्म वनडे सीरीज में भी कुछ खास नहीं रहा था।
वहीं, नंबर तीन पर टीम प्रबंधन तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए भेज सकता, जबकि कप्तान सूर्या नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। दरअसल, तिलक इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि कोच गंभीर उनके इस फॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहेंगे।
ये पांच खिलाड़ी बैठेंगे बाहर!
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया था, लेकिन कैनबरा (Canberra T20) में पांच खिलाड़ी केवल बेंच पर बैठे नजर आएंगे। इसमें पहला नाम युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का हो सकता है जो फिलहाल मामूली चोट से जूझ रहे हैं और पूरी संभावनाएं हैं कि पहले मैच में वह बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव भी बाहर रह सकते हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर या फिर हर्षित राणा में से किसी एक को बेंच पर बैठाया जा सकता है। हालांकि, जहां तक उम्मीद है कोच गंभीर सुंदर को बाहर करके हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं, क्योंकि वनडे सीरीज में हर्षित ने 6 विकेट हासिल किए थे। जबकि बल्ले से भी हर्षित ने दूसरे मैच में अच्छी पारी खेली थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
भारतीय टीम का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
कैनबेरा टी20 के लिए अजित अगरकर ने बदल डाली टीम इंडिया, इन 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर