Team India: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट दुनिया में भारत का प्रचम बुलंद किया है. इस बात में को दोराय नहीं है. इसलिए समय-समय पर सरकार की ओर से भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाता रहा है.
कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी (Govt Job) से भी सम्मानित किया गया. जबकि भारत में सरकारी को सर्वोच्च माना जाता है. लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. वहीं हम आपको इस लेख में भारतीय टीम के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जो बैंक में सरकारी नौकरी भी करते हैं.
1. केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों इंजरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह जल्द एशिया कप में टीम के साथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि केएल राहुल भारत सरकार के उपक्रम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक भी हैं. उन्होंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उनके माता-पिता उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने से ज्यादा आरबीआई में नौकरी मिलने से खुश थे.
2. ईशान किशन
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का है. ईशान किशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हैं। बिहार के लाल ईशान को आरबीआई पटना में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नौकरी मिली.उन्होंने इस पद को 2017 में ज्वाइन किया था.
3. उमेश यादव
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इन दिनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी विरोधियों के छक्के छुड़ाए हैं. बता दें कि उमेश भी बैंक में सरकारी नौकर है.उमेश यादव भी 2017 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नागपुर ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर नियुक्त किया गया था.
4. दीपक हुड्डा
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी. लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह बैंक में सरकारी नौकरी करते हैं. हुड्डा को भी साथी की तरह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी मिली.
5. शाहबाज नदीम
इस लिस्ट में सबसे आखिरी में शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) का नाम है. शाहबाज टीम इंडिया (Team India) के लिए 2 मैच खेल चुके हैं. लेकिन वह लंबे समय तक टीम नहीं टिक पाए. आईपीएल में शाहबाज नदीम बड़ा नाम है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके इस खिलाड़ी को भी स्पोर्ट्स कोटा से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी मिली.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ हुआ बुरा हाल, तो राहुल द्रविड़ ने अचानक इस खूंखार बल्लेबाज को किया शामिल, जल्द श्रीलंका होगा रवाना