इन 5 बल्लेबाजों ने ODI में एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These 5 Cricketers have smashed most number of sixes in an ODI Innings

क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक आक्रामक बल्लेबाज निकले हैं. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से लोहा मनवाया है. टी20 क्रिकेट से पहले ODI क्रिकेट में फुल रोमांच देखने को मिलता था. क्योंकि बदलते दौर के साथ फैंस ने टी20 क्रिकेट अधिक महत्व देना शुरू कर दिया. क्योंकि इस प्रारूप में हर गेंद पर चौके- छक्के देखने को मिलते है.

लेकिन हम लेख में वनडे इंटनेशनल क्रिकेट यानी ODI की बात करने जा रहे हैं इस फॉर्मेट में अब तक एक से बढ़कर आक्रमक बल्लेबाज देखने को मिले हैं। जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश  उड़ा दिए हैं, चलिए हम आपको 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंनें ODI मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

5. डेविड वॉर्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह मैदान में आते ही पहली ही गेंद से बड़े प्रहार करना शुरू कर देते हैं,इसलिए इनके नाम पहले में ओवर में ब तक अपने वनडे करियर में पहले ओवर में 7 बार छक्का लगाने का कारनामा किया है. वार्नर ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ ODI में 179 रनों की यादगार पारी खेली थी. जो उनका इस प्रारूप में अब तक का सबसे सर्वाधिर स्कोर है. इस पारी में डेविड ने 5 छक्के लगाए थे.

4. शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को क्रिकेट की दुनिया में बूम-बूम के नाम से बी जाना जाता है. क्योंकि वह सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले लिस्ट में पहले पायदान पर भी आते हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 9 बार पहले ही ओवर में छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है.  बता दें उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं. अफरीदी ने साल 2005 में भारत के खिलाफ 46 बॉल में 102 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जिसे आज भी याद किया जाता है.

3. एडम गिलक्रिस्ट

Adam Gilchrist Adam Gilchrist

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) क्रिकेट की दुनिया को तेज बल्लेबाजी करने फॉर्मूला दिया. सहवाग के बाद यह मात्र एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने पहली गेंद से ही बड़े प्रहार किए हैं. उन्होंने 96 टेस्ट मैच खेलते हुए 100 छक्के लगाए. इस दौरान उनका औसत 47.60 रहा, जिससे उन्होंने कुल 5570 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रन नाबाद रहा.

4. सनथ जयसूर्या

Sanath Jayasuriya Sanath Jayasuriya

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) की बल्लेबाजी में अपनी ही एक क्लास थी. हर कोई उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना पसंद करता था. सनथ जयसूर्या एक खतरनाक रूप में बल्लेबाजी करते थे जिनसे गेंदबाजों में भय रहता था.

उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में 270 छक्के भी जड़े. इन छक्कों में जयसूर्या ने 13 बार तो पहले ही ओवर में छक्का लगाने का कारनामा किया है. उन्होंने आज से 23 साल पहले भारत खिलाफ 189 रनों की एतिहासिक पारी खेली थी. जिसमें लंका 245 रनों से जीत मिली थी. इस मैच में टीम इंडिया 54 रनों पर ही सिमट गई थी.

1. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

इस लिस्ट में हमने पहले स्थान पर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को रखा है. जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्ले से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. सहवाग जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आते थे को शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज के हाथ पांव फूल जाते थे.

वनडे (ODI) क्रिकेट इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा वीरू ने किया है। उन्होंने कुल 15 बार पहले ओवर में छक्का जड़ा हैं. उन्होने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 छक्के लगाए थे. यह उनका वनडे में उच्चतम स्कोर भी है.

यह भी पढ़े: सचिन से लेकर रोहित-विराट तक… भारतीय महिलाओं के वर्ल्ड कप जीतने पर झूम उठा क्रिकेट जगत, दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

Virender Sehwag Shahid Afridi david warner odi