भारत में पैदा हुए यह 5 खिलाड़ी, अपने देश की परवाह किये बिना दूसरे देश से खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, एक बना पाकिस्तान का कोच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
5 Indian Players Who Played for Foriegn Countries

एक क्रिकेटर (Cricketer) को नेशनल टीम में खेलने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. क्योंकि 140 करोड़ की आबादी बाले देश में अपने आप को 11 खिलाड़ियों की कतार में खड़ा करना किसी सपने से कम नहीं. हर खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलना चाहता है, लेकिन चद किस्मत वाले ही होते हैं ब्लू जर्सी में खेलने को मिलता है.

आज हम आपको इस लेख में 5 क्रिकेटर (Cricketer) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जन्म तो भारत में लिया या परिवार का भारत से कुछ ना कुछ रिश्ता रहा है, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों दूसरों देशों में जानकर नेशनल टीम के साथ क्रिकेट खेला.चलिए जानते हैं प्लेयर्स के बारे में...

1. नासिर हुसैन

Nasser Hussain Nasser Hussain

इस लिस्ट में हमने पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) को रखा है. जिनका जन्म 28 मार्च 1988 को चेन्नई में हुई था. इनके पिता भारतीय मुसलमान थे और मां इंग्लैंड से थी. जिसकी वजह से नासिर अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में ही शिफ्ट हो गए. उन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब कमाल दिखाया. जिसकी वजह से उन्हें साल  1999 से लेकर साल 2003 इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया.

क्रिकेटर (Cricketer) का करियर इंग्लैंड के लिए बेहद ही शानदार रहा था. हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 45 टेस्ट और 56 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की. जिसमे क्रमश 17 टेस्ट और 28 वनडे में उन्हें जीत मिली.  नासिर ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 5764 रन और वनडे में 2332 रन बनाए हैं.

2. ईश सोढी

Ish Sodhi Ish Sodhi

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर (Cricketer) ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. ईश का परिवार 1996 में न्यूजीलैंड जा बसा था, तब ईश केवल 4 साल के थे. सोढ़ी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था.

परिवार ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया जिसकी वजह से वे एक सक्सेसफुल क्रिकेटर बन चुके हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने का माद्दा  रखते है. बता दें कि ईश सोढ़ी ने अभी कीवी टीम के लिए 19 टेस्ट और 38 वनडे मैच खेले हैं जिसमे क्रमश: अनुसार 54 और 50 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. एजाज पटेल

Ajaz Patel-Anil kumble-Jim laker

ईश सोढ़ी के बाद एजाज पटेल (Ajaz Patel) न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे क्रिकेटर (Cricketer) जो भारत से ताल्लुख रखते हैं. बता दें कि एजाज पटेल  का जन्म 21 अक्टूबर को मुंबई में हुआ था.  एजाज जब 8 साल के थे, तभी उनका परिवार न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गया था.

एजाज बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है. जब न्यूजीलैंड की टीम साल  2021 में भारत के दौरे पर आई थी तो एजाज ने मुंबई में इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. वह यह कारनामा करने वाले पहले कीवी गेंदबाज भी बने थे.  मुंबई में जन्में इस खिलाड़ी ने मुंबई के वानखेड़े में अपना पहला मैच खेला और इतिहास रच दिया.

4. विक्रम सोलंकी

publive-image

विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) भारतीय नाम है. लेकियन यह इंग्लैंड के क्रिकेटर (Cricketer) है. विक्रम सोलंकी का जन्म 1 अप्रैल 1976 को उदयपुर में हुआ था.   लेकिन 8 साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन शिफ्ट हो गए सोलंकी ने अपनी टीममेट के साथ भारतीय रणजी टीम राजस्थान के लिए साल 2006-07 में क्रिकेट खेला

सोलंकी ने इंग्लैंड टीम के लिए 51 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होनें 27 के औसत से 1097 रन बनाए हैं। इसमें सोलंकी ने 2 शतक और 5 अर्द्धशतक भी जमाए हैं. वहीं सोलंकी ने 3 टी-20 में भी अपना योदगान दिया.  विक्रम सोलंकी के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 18,000 से ज्यादा रन शुमार हैं. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होनें 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

5. बॉब वूल्मर

Bob Woolmer Bob Woolmer

बॉब वूल्मर (Bob Woolmer) इंग्लिश क्रिकेटर (Cricketer) है. लेकिन वूल्मर का जन्म 1948 में कानपुर में हुआ था और साल 2007 में 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने साल 1975 में इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया.

उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से छह वनडे और 19 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने हजार से अधिक बनाए और 13 विकेट भी लिए जबकि उन्हें 6 वनडे मैच खेलने कौ मौका मिला जिसमें वह सिर्फ 21 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए. बॉब वूल्मर दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेट कोच में शुमार रह चुके थे.

यह भी पढे़: नागपुर टेस्ट में शतक जड़ने के बाद घमंड में आए रोहित शर्मा, केएल-विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाजों पर कसा तंज

Nasser Hussain Ish Sodhi Ajaz Patel Vikram Solanki Bob Woolmer