वर्ल्ड कप 2023 से पहले आई बुरी खबर, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान, सदमे में दुनियाभर के फैंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These 5 cricketers announced their retirement from cricket before the 2023 World Cup (1)

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मंच 5 अक्टूबर से सजने जा रहा है. टीवी चैनल्स लेकर गली-नुक्कड़ और चाय की टपरी पर फैंस विश्व के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस से लेकर खेल पंड़ित भी विश्व कप पर अपने-अपने मत रख रहे हैं कि आखिरकार साल 2023 में चैंपियन कौन होगा?

लेकिन विश्व कप शुरु होने से पहले क्रिकेटर्स के द्वारा संन्यास का दौर थमने का नाम ही ले रहा है. अगस्त के महीने में संन्यास (Retirement) लेने वाले खिलाडियों की झड़ी सी लग गई है. एक के बाद एक 5 खिलाड़ी विश्व कप से पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 5 धुरंधर प्लेयर्स के बारे में....

1. मनोज तिवारी

Manoj Tiwary Manoj Tiwary

हमने संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को चुना है. जिन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें कि मनोज तिवारी ने 3 जनवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच खेला.जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में अपना आखिरी मुकाबला खेला.

इस दौरान उन्होंने 12 एकदिवसीय और 2 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. क्रमनुसार वनडे में 287 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं टी20 में सिर्फ 15 रन ही बना सकें. हालांकि मनोज तिवारी टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर घरेलू क्रिकेट में खेलते रहे. उन्होंने 141 प्रथम श्रेणी मैचों खेले हैं. जिसमें 48.56 के औसत से 9908 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे. उनके नाम तिहरा शतक भी दर्ज है.

2. स्टुअर्ट ब्रॉड

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा. इस सीरीज के 5वें मुकाबले में दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सन्यास की घोषणा कर सबको चौका दिया. उनके द्वारा लिए गए अचानक  इस फैंसले ने सबको हैरत में डाल दिया था.बता दें कि ब्राड ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 847 विकेट चटकाए.

37 साल के इस खिलाड़ी ने 2007 में इंग्लैंड की टीम के लिए अपना पहला मैच खेला. उसके बाद उन्होंने पीछे मुंड़कर नहीं देखा. हालांकि जब युवराज ने जब उनकी ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए तो बताया जा रहा कि इस खिलाड़ी करियर खराब हो गया. यह लंबे समय तक इंग्लिश टीम के लिए नहीं खेल पाएगा, लेकिन स्टुअर्ट ब्राड अपने इस प्रदर्शन से सभा धारणाओं को गलत साबित कर दिया .

3. एलेक्स हेल्स

Alex Hales

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले  इंग्लैंड की टीम को एक बाद एक कई बड़े झटके लगे. स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने साल 2022 में टी20 विश्व कप के फाइनल में अपना लोहा मनवाया. लेकिन एलेक्स हेल्स ने भी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया.

एलेक्स हेल्स के करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 573 रन बनाए हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक उर 14 अर्धशतक की मदद से 2419 रन ठोके हैं. टी20 में उनके नाम 2074 रन दर्ज़ है, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल है.

4. ज्ञानेंद्र मल्ला

Gyanendra Malla Gyanendra Malla

संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team)  के पूर्व खिलाड़ी का भी नाम जुड़ गया है. नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

बता दें कि 32 साल के ज्ञानेंद्र मल्ला (Gyanendra Malla) ने वनडे में  876 रन बनाए है. जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है. जबकि टी20 में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 2अर्द्धशतक के साथ 883 रन बनाए. वहीं अगर उनकी कप्तानी पर नजर डाले तो मल्ला ने 10 वनडे मैचों में कप्तानी की जिनमें से उन्होंने छह जीते. टी-20 में टीम ने उनके नेतृत्व में 12 में से 9 मैच जीते.

5. मोईन अली

Moeen Ali comeback from retirement1

इग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी दोबारा टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया. क्योंकि वह साल 2021 में इस प्रारूप से संन्यास ले चुके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें अपना संन्यास वापस लेने को कहा था. यह बात खुद मोईन अली ने बताई.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई दोबारा मेरे को ऐसा करने के लिए बोलता है तो मैं उसका मैसेज डिलीट कर दूंगा. बता दें कि मोईन अली ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. उन्होंने कुल 68 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें  5 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 3094 रन बनाए है. जबकि गेंदबाजी करते हुए 204 विकेट अपने खाते में जोड़े.

यह भी पढ़े: तिलक वर्मा ने डेब्यू पर ही रचा इतिहास, पहले ही मैच में राहुल द्रविड़ की करी बराबरी, तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड

stuart broad Moeen Ali Alex Hales World Cup 2023