यह 5 खिलाड़ी भारत के लिए खेल सकते हैं 100 से ज्यादा टेस्ट मैच, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का रखते हैं दम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
These 5 Cricketer Might Play 100 test matches for team india

भारत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी ऐसे आए है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने गजब के टेलेंट के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट ने विश्व जगत को सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ी दिए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक अलग लेवल पर पहुंचाने का काम किया है।

लेकिन, कुछ महान बल्लेबाज ऐसे भी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 100 से ऊपर मुकाबले खेल कर कुछ नायाब रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। इसी कड़ी में आज हम अपने इस लेख के जरिए उन 5 भारतीय क्रिकेटर के बारे में जानेगे जो आने वाले समय में भारत के लिए 100 और उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल सकते है।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja Breaks Kapil Dev's 35-Year-Old Record With Mammoth Knock | Cricket News

भारतीय क्रिकेट के नंबर-1 ऑसराउंडर खिलाड़ी रविद्र जड़ेजा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वनडे और टी20 से ज्यादा छाप छोड़ चुके है। वह आने वाले समय में भारत के लिए 5 से 6 साल तक और खेल सकते है।

मौजूदा समय में जड़ेजा 34 साल के है। वह एकदम फिट फिल्डर्स में से एक भी है। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 60 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे उन्होंने 89 पारियों में 2523 रन बनाए है। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 175 नाबाद रहा है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 17 अधशतक भी ठोके है। वहीं गेंदबाजी में 114 पारियों में 214 विकेट भी चटके है। वह जल्द ही भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन सकते है।

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara hammers 107 off 79 balls in 50-over game for Sussex

राहुल द्रविड़ के बाद टॉप ऑर्डर में अगर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में किसी बल्लेबाज पर भरोसा किया जाए तो वह चेतेश्वर पुजारा है। उन्होंने यह एक ऐसे खिलाड़ी है जो एक क्रीज पर टिक गए तो उन्हें आउट करना विरोधी गेंदबाजो के लिए मुश्किल साबित हो जाता है। उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से भारतीय फैंस का भी जमकर मनोरंजन किया है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 98 मैच खेले है। वह 100 मैच खेलने से महज 2 मैच दूर है। उन्होंने अभी तक 168 पारियो में 7014 रन बनाए है।

रविचंद्रन अश्विन 

Ravichandran Ashwin Is A Great Bowling All Rounder. Stats Prove That | Cricket News

भारतीय टीम के सप्नर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन वैसे किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने देश-विदेशी सरजमीं पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। वह भारत के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 5 शथक भी शामिल है। इसके अलावा वह अभी तक 88 टेस्ट मैच खेल चुके है। 100 मैच पूरे करने में उन्हें केवल 12 मैच और खेलने है। जिसके बाद वह 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

केएल राहुल

England vs India: Decoding KL Rahul's statistics in Test cricket

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट के तीनो प्रारूप में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हो। लेकिन, सभी भारतीय फैंस जानते है कि वह भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजो में से एक है जो जल्द ही अपनी लय को वापसी पा सकते है।

उनका टेस्ट (Test Cricket) का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वह मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 45 मुकाबले खेला है। हालांकि उनकी उम्र अभई महज 30 साल है। लेकिन आने वाले समय में वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल सकते है।

ऋषभ पंत

ICC टेस्‍ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली जगह, इस देश का प्‍लेइंग-11 में बोल बाला - rishabh pant only indian icc test team on the year ben

बांय हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने कार एक्सिंडेट के चलते टीम इंडिया से बाहर है। लेकिन, जैसे ही वह वापसी करेंगे तो वह भारतीयटीम के लिए पहले जैसा खेलने का प्रयास करेंगे। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की की कामनाए कर रहे है। इसी कड़ी में आपको बता दे कि इस खिलाड़ी ने SENA जैसे देशो में जाकर शतक जमाया है।

उनकी विस्पोटक बल्लेबाजी से पार पाना हर किसी की बसकी बात नहीं है। वह एक एकदम निडर क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर है। पंत ने 33 टेस्ट (Test Cricket) मैच खेले है। उन्होंने साल 2022 में एक भी मैच बिना खेले नहीं छोड़ा है। वह हर मैच में टीम का हिस्सा थे। वहीं पंत की वापसी के बाद वह वर्तामान भारतीय क्रिकेट में जल्द ही अपने 100 टेस्ट मैच पूरे कर लेंगे।

r ashwin kl rahul cheteshwar pujara ravindra jadeja test cricket rishabh pant