IPL 2024 खेलने के लिए इन 5 देशों के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का लिया फैसला, सदमे में हैं क्रिकेट बोर्ड

Published - 19 Dec 2023, 07:08 AM

IPL 2024 खेलने के लिए इन 5 देशों के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का लिया फैसला, सदमे...

IPL 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी अब से कुछ देर बाद दुबई में होने वाली है। इस नीलामी में कुछ 77 स्लॉट्स के लिए 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस दौरान 214 भारतीय खिलाड़ी होंगे, जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इस कड़ी में ऑक्शन से कुछ समय पहले ही एक बढ़ी जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार कुल पांच देशों के खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को साइड करने का फैसला लिया है। कौन है ये पांच देश के खिलाड़ी आइये जानते हैं।

IPL 2024 के लिए इन खिलाड़ियों ने दांव पर लगाया सब कुछ

t20 afghanistan

मालूम हो घरेलू क्रिकेटरों के अलावा विदेशी क्रिकेटरों ने भी आईपीएल मैचों में खूब धमाल मचाया। प्रत्येक टीम में एक से अधिक विदेशी क्रिकेटर हैं। नीलामी में स्टार और प्रतिभाशाली विदेशी क्रिकेटरों को पाने के लिए टीमें भी काफी पैसे खर्च करती हैं। लेकिन समस्या तब आती जब राष्ट्रीय खेल के चलते विदेशी क्रिकेटरों को जाना पड़ता है। परिणामस्वरूप, अंत में अक्सर टीम का संतुलन बिगड़ जाता है। लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024)में कौन सा देश किस क्रिकेटर को कितने समय के लिए छोड़ेगा इसका खुलासा नीलामी से पहले हुआ। इस रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी पर प्रकाश डाला गया है।

ये पांच देश के क्रिकेटर पूरे आईपीएल सीजन में रहेंगे उपलब्ध

Afghanistan cricket team

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई 2024 आईपीएल (IPL 2024)विंडो को 22 मार्च से मई के अंत तक रखने जा रहा है, हालांकि अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बीसीसीआई देश में लोकसभा चुनाव की तारीख को देखने के बाद आईपीएल के शेड्यूल को अंतिम रूप दे सकता है। जून की शुरुआत से ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। परिणामस्वरूप, कुछ देश विदेशी क्रिकेटरों को तैयारी के लिए पहले से ही बुला सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बोर्ड पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि उनके देश के क्रिकेटर पूरा आईपीएल सीजन खेलेंगे।

IPL 2024 के शेड्यूल लेकर हुआ बड़ा खुलासा

हालांकि, क्रिकेटरों की पूर्णकालिक उपलब्धता को लेकर कुछ अनिश्चितता है। जिसमें 4 देश इंग्लैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश का नाम शामिल है। ईसीबी ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके देश के खिलाड़ी तब तक खेल सकते हैं, जब तक वे फिट हैं और कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो। मूल रूप से, इंग्लैंड के क्रिकेटर कब तक आईपीएल खेलेंगे यह टी20 विश्व कप के कार्यक्रम पर निर्भर करता है। क्योंकि ईसीबी तय कार्यक्रम के मुताबिक तैयारी शिविर तय करेगा। हालांकि, माना जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएल का शेड्यूल (IPL 2024) बनाएगा।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय

Tagged:

New Zealand cricket team south africa cricket team afghanistan cricket team west indies cricket team IPL 2024 zimbabwe cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.