IPL करियर में इन 5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर लग चुका है कलंक, एक भी छक्का ना लगा पाने का उठा रहे हैं बोझ

author-image
CAH Cricket
New Update
these-5-big-international-players-are-carrying-the-stigma-of-not-being-able-to-hit-even-a-single-six-in-their-ipl-career

IPL: इंग्लैंड से शुरू हुई क्रिकेट की पहले टेस्ट मैचों तक ही सीमित हुआ करती थी। लेकिन अब बदलते समय के साथ क्रिकेट के प्रारूपों में भई बदलाव देखने को मिल रहा है। टेस्ट मैचों के बाद अब वनडे और टी20 क्रिकेट भी लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। टी20 क्रिकेट में हमें अक्सर देखने को मिलता है कि मैच में बल्लेबाजों का बोलाबाला रहता है। दर्शकों को भी बड़े बड़े छक्के देखने में मजा आता है।

दुनिया की सबसे बड़ी लीग कही जाने वाली आईपीएल (IPL) भी टी20 क्रिकेट के रूप में खेला जाता है। आईपीएल (IPL) में दुनिया के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं औऱ खेलते हुए नजर भी आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने पूरे आईपीएल के करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया है। आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के नाम जिनके नाम आईपीएल में एक भई छक्का दर्ज नहीं है। 

यह भी पढ़िए - पूर्व हेड कोच के चहेते का करियर बर्बाद करने उतारू हुए गौतम गंभीर, अब कभी भारतीय टीम की जर्सी में नहीं आएगा नज़र

IPL करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये खिलाड़ी

  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क का आता है। आपको बता दें माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कप्तानी में साल 2015 में वन डे वर्ल्ड कप जीता था।
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले क्लार्क ने आईपीएल भी खेला है लेकिन उन्होंने अपने पूरे आईपीएल (IPL) करियर के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया है।
  • पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए 6 मैच खेले जिसमें उनके नाम 98 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा पाए।

आकाश चोपड़ा

  • इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा का नाम भी शामिल है उन्होंने भी अपने आईपीएल (IPL) करियर के दौरान एक भी सिक्सर नहीं लगाया।
  • आपको बता दें इस सूची में आकाश इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका आईपीएल करियर भी कुछ खासा नहीं रहा है। उन्होंने अपने आईपीएल (IPL) के करियर के दौरान केवल 6 मैच ही खेले हैं और एक भी छक्का नहीं लगाया।
  • हालांकि उनका फर्स्ट क्लास का करियर बेहद शानदार रहा है और उन्होंने 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। 

शोएब मलिक 

  • पकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आपको बता दें उनेक नाम टी20 क्रिकेट में 13 हजार से भी ज्यादा रन हैं।
  • अपने आईपीएल (IPL) करियर के गौरान उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया है। खेले गए इन 7 मैचों में उन्होंने केवल 52 रन ही बनाए थे। 

माइकल क्लिंगर

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लिंगर (Michael Klinger) ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 11 हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं।
  • लेकिन अपने आईपाअल (IPL) करियर के दौरान उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया है। IPL करियर में उन्होंने केवल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 73 रन हैं और वो इस दौरान एक भी सिक्स नहीं लगा सके थे।

कैलम फर्ग्यूसन

  • ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी कैलम फर्ज्ञूसन का नाम भी इस अनाचाही लिस्ट में शामिल है। उन्होंने भी अपने आईपीएल (IPL) करियर के दौरान एक भी शिक्स नहीं लगाया है।
  • फर्ज्ञूसन 2011 और 2012 में पुणे वॉरियर्स की टीम से जुड़े थे। इस दौरान उनको 9 मुकाबले खेलने का मौका मिला था लेकिन वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे।

यह भी पढ़िए - श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, 5 खिलाड़ियों को डेब्यू को मौका, ऋषभ पंत कप्तान

ipl aakash chopra Indian Premier League (IPL) shoaib malik Michael Klinger