इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 18 मुकालबले खेले जा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में सीजन का पहला शतक देखने को मिला. वो भी विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से आया. उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके बाद वह फैंसे निशाने पर आ गए.
विराट को RCB का हीरो नहीं बल्कि हार का विलेन माना गए. क्योंकि उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमी शकतीय पारी खेली. वहीं हम आपको इस लेख में IPL के सबसे स्लॉ हंड्रेड के बारे में बताएंगे. जिसमें एक नहीं बल्कि 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है...
5. डेविड वॉर्नर (IPL 2010)
IPL के इतिहास में शतक जड़ने लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. आईपीएल 2010 का 26वां मैच था और कप्तान गौतम गंभीर के टॉस जीतने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेविड वार्नर ने दिल्ली की धीमी पिच पर नेतृत्व किया और 69 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 107* रन बनाए. उनका शतक 66 गेंदों पर आया था. लेकिन वॉर्नर के इस शतक की गिनती IPL के सबसे स्लो हंड्रेड में होती है.
4. जोस बटलर (IPL 2022)
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का है. जो मौजूदा समय में IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. साल 2022 में बटलर के बल्ले से शतक देखने को मिला था. यह मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. MI के खिलाफ जोस बटलर ने 66 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह अपना शतक पूरा करने के चक्कर में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 68 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों के साथ उनकी पारी समाप्त हो गई.
3. सचिन तेंदुलकर (IPL 2011)
क्रिकेट की दुनिया में जब किसी रिकॉर्ड की चर्चा की जाएगी. उस लिस्ट में भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम हर हाल में आएगा. चाहे आप IPL के संदर्भ में ही क्यों ना बात कर रहे हो. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने समय के दौरान टी20 क्रिकेट को खुल कर एंजॉय किया. उन्होंने कई सीज़न में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. वहीं साल 2011 में उन्होंने IPL में अपना एकमात्र टी20 और आईपीएल शतक बनाया. सचिन ने कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ 66 गेंदों में सबसे धीमी शतकीय पारी खेली थी.
2. मनीष पांडे (2009)
मनीष पांडे का भी इस लिस्ट में शामिल है. IPL 2009 तक टूर्नामेंट में लगे सभी शतक विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से आए थे. लेकिन, मनीष पांडे ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए इस धारणा को गलत साबित कर दिया. IPL 2009 के 56वें मैच में मनीष पांडे आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने थे. RCB के कप्तान अनिल कुंबले ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांडे ने ओपनिंग की और 73 गेंदों में 4 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 114* रन बनाए. लेकिन, उनका शतक 67 गेंदों में आया था, जो काफी स्लो में गिना जाता है.
1. विराट कोहली (IPL 2024)
विराट कोहली दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में 8 शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन, इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. दरअसल IPL 2024 में 19वां मुकाबला RCB और RR के बीच खेला गया.
RCB की शुरूआत करने आए विराट कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपनी सेंचुरी 67 गेंदों में पूरी की. अब विराट IPL में सबसे धीमा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.