टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाने के बाद हिटमैन की इस सीरीज में कड़ा इम्तिहान होगा. क्योंकि, बांग्लादेश देश की टीम ने अपनी पिछली सीरीज में पाकिस्तान का 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया.
जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश इस टेस्ट सीरीज में भी भारत के खिलाफ कुछ इस तरह का प्रदर्शन कर सकती है. आइए टेस्ट सीरीज से पहले जानते हैं कि बांग्लादेश के वो 5 खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
1. मेहदी हसन मिराज
इस लिस्ट में पहले स्थान पर बांग्लादेश के ऑल राउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) का नाम है. भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीजम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ा सकते हैं.
क्योंकि पिछले सीरीज में पाकिस्तान को हराने में मिराज ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने धमाकेदार बैटिंग करते हुए 77 और 78 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में उनका जलवा देखने को मिला. मेहंदी हसन मिराज ने 2 मैच की 4 पारियों में 10 विकेट लिए. जिसमें 1 फाइव विकेट हॉल भी शामिल है.
2. लिटन दास
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर प्लेयर बैटर्स है. दास अपने 91 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने से महज 9 टेस्ट दूर है. लटिन दास मध्य क्रम में बांग्लादेश की रीढ़ माने जाते हैं. कंडीशन के हिसाब से खेलने में काफी माहिर है. चतुर बल्लेबाजों में उनकी शुमार होती है.
वह गेंदबाजों को आसानी से अपना विकेट नहीं देते हैं. अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, हाल ही में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 1 शतक और 1 फिफ्टी लगाई है. एशिया कंडीशन दास को खूब रास आती है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस प्लेयर को आउट करने के लिए खास प्लान तैयार करना होगा.
3. शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिल्कुल भी हलके में लेने की कोशिश नहीं करेंगे. क्योंकि, शाकिब ने भारत में आईपीएल में काफी मैच खेले हैं. यहां की कंडीशन को भली भांती जानते हैं. वह बॉलिंग और बैटिंग में बड़ा धमान करने के लिए जाने जाते हैं.
इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 69 टेस्ट खेले हैं. करीब 40 कीऔसत से रन बनाए हैं. जबकि 242 विकेट अपने नाम किए हैं. इस खिलाड़ी में गजब का टेम्परामेंट हैं जो भारत को उन्हीं के घर में दुविधा में डाल सकता हैं.
4. मुशफिकुर रहीम
मुशफिकुर रहीम को बांग्लादेश क्रिकेट का गेम चेंजर माना जाता है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता हैं. उनके नाम 11 शतक और 27 अर्धशकत शामिल है. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 219 रनों की पारी खेलने को भी मिली है.
बता दें कि पाकिस्तान को पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बड़ा किरदार अदा किया था. उनके बल्ले से 191 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को बैक फुट पर धकेल दिया और बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 10 विकेट जीता था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहीम के खिलाफ क्या रणनीति तैयार करते हैं.
5. नाहिद राणा
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम 21 साल के तेज गेंदबाज नाहिद राणा (Nahid Rana) का है. जिसके बारे में खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी ज्यादा नहीं जानते होंगे. यह खिलाड़ी भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो सकता है.
क्योंकि, राणा लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. उनकी इस रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल हो सकत है. बता दें कि नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने खात में जोड़े थे.
यह भी पढ़े: बाबर आजम की पीठ पर उनके ही जिगरी दोस्त ने घोंपा छुरा, छीन ली पाकिस्तान की कप्तानी