हार्दिक पांड्या के अलावा यह 5 ऑल राउंडर खिलाड़ी भी पेश कर सकते है टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी

Published - 12 Sep 2019, 12:35 PM

खिलाड़ी

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का सपना सेमीफाइनल में हार के साथ चूर हो गया। खेल में कुछ भी सोचा हुआ नहीं होता जो अच्छा खेलता है परिणाम उसके पक्ष में आते हैं।

हमने उन 45 मिनट खराब खेला और हमें न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी। इसके बाद ही खिलाड़ियों व चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया कि अब उनका लक्ष्य 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी 20 विश्व कप है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया अब आगामी विश्व कप की तैयारियों में जुट चुकी है। चयनकर्ता भी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही टीम का चुनाव कर युवाओं को मौका दे रहे हैं।

तो आइए आइए आज हम आपको उन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया में शामिल होने की अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

ये 5 ऑलराउंडर खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप में बना सकते हैं टीम में जगह

1- अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल इन दिनों घरेलू क्रिकेट में छाए हुए हैं। हाल ही में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शनकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

अक्षर पटेल 2015 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद उन्हें इंजरी के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा।

पटेल ने अच्छी वापसी की है, वह वर्तमान में भारत ए के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 60 रन बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भी नाबाद 81 रन बनाए थे।

अक्षर पटेल ने भारत के लिए अब तक 38 वनडे और 11 टी 20 मैच खेलते हुए क्रमश: 45 और 9 विकेट्स लिए हैं। अच्छी वापसी के कारण पटेल को आगामी मैचों में मौके मिलने की उम्मीद होगी ताकि वह आगामी टी 20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर पाएं।

2- विजय शंकर

टी 20 विश्व कप

इस साल की शुरूआत में ही विजय शंकर ने अपनी फील्डिंग और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के प्रदर्शन को अपनी तरफ चयनकर्ताओं को आकर्षित कर अंबाती रायडू की जगह बतौर नंबर-4 विश्व कप में खेले। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उन्हें अंगूठे में फैक्चर हुआ।

इस कारण भारत वापस लौटना पड़ा था। वह अभी भी अपनी उस चोट से उबर नहीं पाए हैं। चीफ सिलेक्टर ने तो शंकर की तारीफ में यह तक कहा था कि वह अपने 3 डी प्रदर्शन से जीत में सहयोग देंगे।

टी 20 विश्व कप

अब देखना दिलचस्प होगा कि जब वह इंजरी से लौटते हैं तो उन्हें पर्याप्ता मौके मिलते हैं या युवाओं की दौड़ में वह पिछड़ जाते हैं। आगामी टी 20 विश्व कप के लिहाज से इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर नजरें टिकी रहेंगी।

3- वॉशिंगटन सुंदर

चीफ सिलेक्टर एमएस के प्रसाद ने विश्व कप के बाद यह साफ कर दिया था कि अब वह युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करेंगे जिसके लिए उन्हें मौके देंगे। इसी बात पर अमल करते हुए युवा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम में शामिल किया गया।

बॉलिंग ऑलराउंडर सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन कर खूब तारीफें बटोरी। मात्र 19 साल का यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव को संभालना बखूबी जानता है।

इससे पहले सुंदर भारत की निदाहस सीरीज 2019 में जीत में मैन ऑफ द सीरीज था। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर 2019 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सका। लेकिन चयनकर्ताओं ने विश्व टी 20 के लिए उन पर विश्वास दिखाया है।

हालांकि अभी तक उन्होंने अपने बल्ले से कुछ खास रन नहीं बनाए हैं लेकिन आपको बता दें, टीएनपीएल टूर्नामेंट में उनके नाम एक शतक है और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। कुल मिलाकर बताएं तो वॉशिंगटन सुंदर आगामी टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर स्लॉट में बिल्कुल फिट बैठते हैं।

4- शिवम दुबे

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज शिवम दुबे भी उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जिनपर चयनकर्ता आगामी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी नजरें रख रहे होंगे।

शिवम दूबे मुंबई टी 20 लीग के दौरान एक ओवर में पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे। साथ ही वह मध्यम गति का अच्छे पेसर भी है। उन्हें आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन दुबे को पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाए।

लेकिन जिस खिलाड़ी के पास टेलेंट है तो वह उसे दिखाने के रास्ते तलाश ही लेता है। दुबे ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

साउथ अफ्रीका ए के लिए खेलते हुए नाबाद 79, नाबाद 45 और 31 के स्कोर के साथ अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली।। टी 20 की बात करें, तो अब तक घरेलू स्तर पर खेले गए अपने 19 टी 20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 142.35 है और उन्होंने 14 विकेट भी लिए हैं।

5- रविंद्र जडेजा

टी 20

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में 77 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में ही अपनी जगह पक्की कर ली।

रविंद्र जडेजा टीम में शामिल होकर बीच के ओवरों में विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्लेबाजी के दम पर भी मैच जिताने की काबीलियत रखते हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनका जबरदस्त फॉर्म जारी रहा।

बॉलिंग, बैटिंग के साथ-साथ जडेजा फील्डिंग से भी मैच का रुख बदल देते हैं। विश्व कप में रॉस टेलर को जो उन्होंने डायरेक्ट हिट से आउट किया वाकई काबिल-ए-तारीफ रहा।

वह टी 20 फॉर्मेट में बिल्कुल फिट बैठते हैं। जडेजा बल्ले और गेंद दोनों के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं और वह आगामी टी 20 विश्व कप में वह टीम में जगह बनाने की दावेदारी लगातार पेश कर रहे हैं।