अगर भारत बनाम नेपाल मुकाबला भी हुआ रद्द, तो सुपर-4 में एंट्री करेगी ये 4 टीमें, भारत पर लटकी तलवार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023: अगर भारत बनाम नेपाल मुकाबला भी हुआ रद्द, तो सुपर-4 में एंट्री करेगी ये 4 टीमें, भारत पर लटकी तलवार

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस आर्टिकल के लिखे जाने के पहले इस टूर्नामेंट में तीन मैच पाकिस्तान-नेपाल, श्रीलंका-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेले जा चुके हैं. इन तीनों मैचों के बाद टूर्नामेंट के सुपर 4 में कौन पहुँचेगा इसकी तस्वीर थोड़ी थोड़ी स्पष्ट होने लगी है. आईए देखते हैं कि सुपर 4 में कौन सी 4 टीमें जगह बना सकती हैं.

दो ग्रुप में बंटी हैं टीमें

India vs Pakistan

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 6 टीमें भाग ले रही हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है. ग्रुप एक मुकाबले ग्रुप बी से दो टीमों का सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करना ज्यादा मुश्किल है क्योंकि तीनों ही टीमें ताकतवर हैं. बावजूद इसके इस ग्रुप से हैरान करने वाला परिणाम सामने आ सकता है.

ग्रुप ए से नेपाल हो सकती है बाहर

publive-image

एशिया कप (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के विशाल अंतर से हराया था. इससे पाकिस्तान को 2 अंक मिले थे. इसके बाद बारिश के कारण प्रभावित रहे भारत-पाक मैच से भी पाकिस्तान को 1 अंक मिले और टीम 3 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर है.

वहीं भारत 1 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत का अगला मुकाबला नेपाल के साथ है और मौसम विभाग की माने तो ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर भारत और नेपाल के बीच 1-1 अंक बंटेंगे. भारत के 2 अंक हो जाएंगे जबकि नेपाल के 1 रहेंगे और नेपाल तीसरे नंबर की टीम रहते हुए सुपर 4 से बाहर हो जाएगी.

ग्रुप बी से बाहर होगी ये टीम

publive-image

ग्रुप बी में अभी तक बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है. इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया है. बांग्लादेश का अगला मैच 3 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ है. अफगानिस्तान ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर अफगानी खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को उलटफेर का शिकार बनाया तो दूसरी हार के साथ ही बांग्लादेश सुपर 4 की दौड़ से बाहर हो जाएगी तथा श्रीलंका और अफगानिस्तान क्वालिफाई कर जाएंगी.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के आउट होते ही पाकिस्तानी फैन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, स्टेडियम में ही गिरा फैन, VIDEO हुई वायरल 

asia cup 2023