इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में कुछ महीनों का सयम बचा है. खबरों की मानों तो 14 मार्च से 18वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. उससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. कप्तान से लेकर कोचिंग स्टॉप की नियुक्तियां पूरी कर ली गई है. लेकिन, 4 टीमें मुश्किल में नजर आ रही है. उन्होंने अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में....
IPL 2025 से पहले मुश्किल में ये 4 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारिया जोरों पर है. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों का स्क्वाड लगभग पूरा दिख रहा है. इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों के विरूद्ध खेलते हुए नजर आएंगे. जबक किछ प्लेयर्स की पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी हुई है.
ऐसे में एक बात तो तय हा कि फैंस को हर साल की तरह इस साल भी खूल एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. लेकिन, उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ की टीमें मुश्किल में पड़ती दिख रही है. इन सभी टीमों ने अपने कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है.
अब तक नहीं किया कप्तान के नाम ऐलान
दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ की टीमें कप्तान बनाने वाले खिलाड़ियों को लेकर असमंजस की स्थिति में दिख रही है. जैसा मुंबई की तरह से तक हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की और ऋतुराज गायकवाड कप्तान होंगे. वहीं पैट कमिंस को SRH को लीड कर सकते हैं. लेकिन, RCB, KKR, LSG और DC की ओर से ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला जिससे कप्तान के नाम मुहर लगाई जा सके.
सुत्रों की माने को आरसीबी विराट कोहली को दोबारा कप्तान बना सकती है, बता दें कि KKR को लेकर स्थिति क्लियर नहीं है. एक तरफ रिंकू सिंह को कप्तान बनाए जाने की अफवाहें हैं. वहीं लखनऊ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को कप्तान बना सकती है. वहीं केएल राहुल IPL 2025 में DC टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ही नहीं, बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को प्यार में मिला धोखा, एक ने तो दे डाली थी मर्डर की धमकी