साल 2022 में इन 4 दिग्गज क्रिकेटरों ने दुनिया को कहा अलविदा, एक ने 2 बार जीता था वर्ल्ड कप
Published - 31 Dec 2022, 09:08 AM

Table of Contents
वर्ष 2022 अब खत्म होने की दहलीज पर खड़ा है. नया साल यानि 2023 शुरू होने को है. क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में साल 2022 में खिलाड़ियों के निधन के रूप में कई बड़े झटके लगे. इन खिलाड़ियों का इस दुनिया से जाना फैंस के लिए किसी क्षति से कम नहीं है. जिनकी भरपाई क्रिकेट जगत में सदियों तक नहीं की जा सकेगी. चलिए इस लेख में हम आपको 4 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने साल 2022 में अंतिम सांस ली और फैंस को रोता हुआ छोड़ गए.
1. शेन वार्न
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/07/methode_times_prod_web_bin_ee79c4f0-9d9c-11ec-b38e-10b333e9179b.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन निधन हो गया था. उन्होंने 4 मार्च 2022 को अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद क्रिकेट (Cricket) जगत में शौक लहर तोड़ गई थी. वर्ष 2022 अब खत्म होने, लेकिन शेन वॉर्न अभी फैंस के दिलों में धड़क रहे हैं.
साल 1992 में वॉर्न ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट (टेस्ट और वनडे मैचों में) लिए. मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड तोड़ने तक वॉर्न के 708 विकेट टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए गए सबसे ज्यादा विकेट थे.
2. एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के असामयिक निधन की खबर ने सम्पूर्ण नजगत को झकझोर कर रख दिया था. 15 मई की क्रिकेट जगत में एक और बुरी खबर लेकर आया. सड़क दुर्घटना में साइमंड्स की मौत की खबर ने सभी को मायूस कर दिया था.
एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 2 शतक, 10 अर्धशतकों की बदौलत 1462 रन, वनडे में 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से कुल 5088 रन बनाए.
3. सैयद हैदर अली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Syed-Haider-Ali.jpg)
भारती खिलाड़ी सैयद हैदर अली (Syed Haider Ali) ने 79 साल की उम्र में 5 नंबर 2022 को प्रयागराज में अंतिम सांस ली. हैदर अली का लंबी बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया.बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैदर अली कभी भारत के लिये नहीं खेल सके और उनकी यह ख्वाहिश सिर्फ ख्वाहिश बनकर ही रह गई. हैदर अली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी के मैच खेलकर ही बीसीसीआई के क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया.
हैदर अली ने 1963-64 सत्र में रेलवे के लिये प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और करीब 25 साल तक टीम के लिये खेले थे. उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 366 विकेट झटके जिसमें उन्होंने तीन बार 10 विकेट और 25 बार पांच विकेट चटकाये.
4. डेविड मरे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/David-Murray-1-1024x660.jpg)
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड मरे (David Murray) ने 72 साल की उम्र में 22 नंबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में मातम सा पसर गया था. वहीं उनके करियर पर नजर डालें तो डेविड मरे ने वेस्टइंडीज के लिए 9 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 601 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने 57 कैच लिए और 5 स्टंपिंग की. हालांकि 10 वनडे मैचों में मरे सिर्फ 45 रन ही बनाए. वैसे उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 114 फर्स्ट क्लास मैचों में 4503 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं.
Tagged:
cricket Shane Warne Death Andrew Symonds death 2022 Andrew Symonds Deathऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर