IPL 2025 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करते ही इन 4 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, टीम को जीत दिलाकर ले गई POTM अवॉर्ड
Published - 25 Mar 2025, 10:51 AM

1. क्रुणाल पांड्या
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/25/c0fIlGf7l9JlkvnWhKCU.jpg)
बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या पिछले साल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2025 में आरसीबी ने उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा.लेकिन, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा बने. उन्होंने आरबीसी के लिए डेब्यू मैच में कमाल कर दिया उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए उ4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिसकी वजह से आरसीबी ने यह मैच 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही और इस मैच के हीरो क्रुणाल पंड्या बने जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
2. ईशान किशन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला शतक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन के बल्ले से आया. इस साल SRH की टीम से खेल रहे हैं. पिछले साल MI के खेमें का हिस्सा थे. काव्या मारन ईशान को 11.25 करोड़ में खरीदा था और टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे. किशन ने राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर शतक बनाया. हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले को 44 रनों से जीत लिया और पोस्ट मैच में ईशान किशन की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
3. नूर अहमद
अफगानिस्तान के स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद ने कमाल कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ते ही उनके तेवर से बदल गए. पिछले साल शुभमनल गिल की कप्तानी गुजरात के लिए खेले थे. लेकिन, इस साल सीएसके के लिए ऋतुराज की कैप्टेंसी में खेल रही है. उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेटों का चौका लगा दिया. 4 ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन खर्च किए और चेन्नई ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया. नूर अहमद की इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
4. आशुतोष शर्मा
लिस्ट में चौथा नाम दिल्ली कैपिटल्स आशुतोष शर्मा का है जो पिछले साल पंजाब किंग्सा का हिस्सा थे. लेकिन, डीसी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में प्रदर्शन से ऐसी छाप छोड़ी की. ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG को करीबी मुकाबले में 1 विकेट हार झेलनी पड़ी. दिल्ली की जीत के हीरो आशुतोष रहे, जिन्होंने नाबाद 31 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.
ये खिलाड़ी IPL 2025 में नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते ही बने POTM- Krunal won POTM on his RCB debut.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
- Ishan won POTM on his SRH debut.
- Noor won POTM on his CSK debut.
- Ashutosh won POTM on his DC debut.
IPL 2025 is peaking in the first week 💪 pic.twitter.com/9zLZXI8TWW