वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी, BCCI देगा बड़ा मौका

Published - 26 Aug 2025, 01:42 PM | Updated - 26 Aug 2025, 01:45 PM

West Indies

West Indies Series: भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज से टीम इंडिया की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में शुरुआत हो चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था।

भारतीय टेस्ट टीम को अब वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये घरेलू सीरीज है। जहां पर बीसीसीआई टीम के 4 सीनियर खिलाड़ियों को आखिरी बार मौका दे सकता है। ये चारों खिलाड़ी इस सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी? क्यों कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान? जानिए....

ये भी पढ़ें- West Indies ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाला सिर्फ 1 खिलाड़ी शामिल

West Indies सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी

मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे। उस आईसीसी टूर्नामेंट में भी गेंदबाज की फिटनेस सुर्खियों में रही थी। गेंदबाजी के दौरान वो कई बार मसाज लेते नजर आएं, साथ ही मैदान पर फील्डिंग के समय भी खिलाड़ी फिटनेस की समस्या से परेशान नजर आए हैं। जिसके चलते टेस्ट के लंबे फॉर्मेट में मोहम्मद शमी को मौका मिलना कठिन दिख रहा है।

ऐसे में बीसीसीआई उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सिर्फ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करने का मौका दे सकती है। ये सीरीज मोहम्मद शमी के लिए आखिरी हो सकती है, वो आखिरी मैच में रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट, 108 वनडे में 206 विकेट और 25 टी-20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं।

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शामिल थे। 36 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से ही इस सीरीज में प्रदर्शन की पूरी कोशिश की। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में एक शतक के साथ ही 4 अर्ध-शतक भी लगाए हैं।

वहीं, 7 विकेट भी लिए। लेकिन साल 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप में हिस्सा लेने के दौरान फिटनेस की समस्या से बचने के लिए वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट में 3886 रन बनाने के साथ ही 330 विकेट भी लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार सुर्खियों में रहा है। उन्होंने अपनी फिटनेस बरकरार रखने और इंजरी से बचाव के लिए तीन मैच ही खेले थे। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। ऐसे में बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। जिसके बाद वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में टीम इंडिया के लिए खेलना जारी रख सकते हैं। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 48 मैचों में 219 विकेट लिए हैं।

करुण नायर

भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8 साल के बाद वापसी का मौका मिला था। वो सीरीज में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। लेकिन बीसीसीआई उन्हें घरेलू श्रृंखला में मौका दे सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में करुण नायर टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंन टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 579 रन बनाए हैं। इसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल है।

West Indies के खिलाफ शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट2-6 अक्टूबरनरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबरअरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान अभी बीसीसीआई की ओर से नहीं किया गया है। साथ ही इन चारों खिलाड़ियों द्वारा रिटायरमेंट की बात नहीं कही गई है। लेकिन पिछले प्रदर्शन और आगामी सीरीज के मद्देनजर ऐसा होने की एक संभावना यहां पर लिखी गई है।

ये भी पढ़ें- शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), अभिमन्यु, अर्शदीप, जुरेल....West Indies टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

jasprit bumrah ravindra jadeja IND vs WI Mohammed Shami karun nair west indies cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।