इंग्लैड जाकर भी Team India का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये 4 खिलाड़ी, सिर्फ इंडिया ए के लिए खेलकर हो सकती है वापसी
Published - 18 May 2025, 03:58 PM | Updated - 18 May 2025, 04:00 PM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड जाकर दो टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीनियर टीम में भी जगह मिल सकती है। लेकिन इस स्क्वॉड में शामिल 4 खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाकर वापस आना होगा। ये चारों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है।
इंडिया ए के खिलाड़ियों को मिलेगा Team India में मौका!

भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए को दो मैच इंग्लैंड लॉयंस के साथ खेलने हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इन दो टेस्ट मैचों में शामिल खिलाड़ियों में अच्छा परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को सीनियर टीम में भी मौका मिल सकता है। ये भी बताया जा रहा है कि जो खिलाड़ी इंग्लैंड की पिचों पर परफॉर्म करेंगे, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में उन खिलाड़ियों के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका है।
इन 4 खिलाड़ियों को Team India में मौका मिलना मुश्किल
इंडिया ए की टीम में ईशान किशन की वापसी कराई गई है। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें सीनियर टीम में मौका मिलना मुश्किल है। वहीं, हर्ष दुबे को भी भले ही इंडिया ए टीम में जगह मिली हो, लेकिन उन्हें सीनियर टीम में चुना जाना मु्श्किल है। तनुष कोटियान के नाम की काफी चर्चा हो रही है। सभी की नजरें खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पर है। वहीं, ऋषभ पंत को भी सीनियर टीम में भले ही मौका मिल जाए, लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो टीम में खेलते नजर नहीं आएंगे।
क्या है Team India का शेड्यूल
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से सीरीज का आगाज करना है। इससे पहले इंडिया ए को 30 जून से दो मई तक और फिर 6 जून से 9 जून तक दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 4 दिवसीय मैचों में अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है। जबकि ध्रुव जुरेल टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर हैं।
भारत ए टीम:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज से पहले गौतम गंंभीर ने लिए मंदिर में दर्शन, लिया आशीर्वाद
Tagged:
team india Gautam Gambhir Ind vs Eng india a ISHAN KISHAN tanush kotian