2024 में संन्यास लेने वाले ये 4 खिलाड़ी अभी भी 3-4 साल तक खेलने का रखते थे दम, तो एक तो अभी भी बल्ले से उगल रहा है आग
Published - 11 Feb 2025, 11:10 AM

Shikhar Dhawan: पिछले साल यानी 2024 में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने करियर को अलविदा कह दिया। इनमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अभी भी 3 से 4 साल तक क्रिकेट की सेवा कर सकते थे। उन्होंने खुद अपने बयानों में यह बात कही है। साथ ही उनकी फिटनेस भी दर्शाती है कि वे अभी भी क्रिकेट खेलने का दम रखते थे। इस कड़ी में ऐसे ही रिटायर हो चुके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भले ही संन्यास ले लिया लेकिन अभी भी आने वाले कुछ सालों तक शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते थे। इनमें से एक खिलाड़ी तो लगातार बल्ले से आग उगल रहा है।
2024 में रिटायर हुए ये 4 खिलाड़ी अभी भी क्रिकेट खेलने का रखते थे दम
शिखर धवन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/25/6j7h7epyqCqLLdMUR7ZT.png)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले साल 24 अगस्त को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था। बेशक उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन 39 साल का यह खिलाड़ी अभी भी अच्छा क्रिकेट खेल सकता था। ऐसा लीजेंड 90 लीग में धवन के प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है। आपको बता दें कि उन्होंने 23 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने नेपाल लीग में 4 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 136 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया था। आंकड़े बताते हैं कि वह अभी भी क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
डेविड वॉर्नर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/jY9hU915QppjzCgpkLk1.png)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने पिछले साल 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया था। लेकिन वे अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। ऐसा उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है। उन्होंने हाल ही में ILT20 2025 लीग में दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 97 की औसत से 93 रन बनाए। साथ ही एक अर्धशतक भी लगाया।
आर अश्विन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/04/Fxyp8pixVzc17STA5XOt.png)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा टीम इंडिया के आर अश्विन अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने खुद संन्यास लेते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि उनमें अभी भी क्रिकेट बाकी है, जिसे वे क्लब क्रिकेट में दिखाना चाहेंगे। उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वे इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने 106 टेस्ट खेलते हुए 537 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया और 6 शतक और 14 अर्धशतक समेत कुल 3503 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा है।
जेम्स एंडरसन
धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। आर अश्विन की तरह उन्होंने भी कहा था कि वे अभी और क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन युवा खिलाड़ियों की वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा। उन्होंने खुद कहा है कि वे क्लब क्रिकेट में अपनी सेवाएं देंगे। एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने शानदार टेस्ट करियर में 704 विकेट लिए हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने ये विकेट 26.45 की औसत से लिए हैं।
ये भी पढ़िए: ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो गौतम गंभीर को देनी होगी इन 3 खिलाड़ियों की बलि
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर