कभी टी-20I में टीम इंडिया की जान हुआ करते थे यह चार खिलाड़ी, अब नहीं मिलती टीम में भी जगह
Published - 18 Sep 2019, 06:49 AM

Table of Contents
क्रिकेट के सबसे छोटा फॉर्मेट 2003 में टी 20 आया था। आते ही खिलाड़ियों व दर्शकों को काफी पसंद आ गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फॉर्मेट पावर हिटर्स का खेल है। दर्शकों को मैदान पर लग रहे छक्के-चौके अधिक देखने को मिलते हैं साथ ही फटाफट क्रिकेट कम वक्त में ही खत्म भी हो जाता है।
यदि हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो हमारे पास टी 20 के काफी अच्छे खिलाड़ी आज भी मौजूद हैं और पहले भी थे। टी 20 का पहला विश्व कप 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। हां, उस वक्त यह फॉर्मेट इतना लोकप्रिय नहीं था लेकिन वक्त के साथ-साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई।
दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर्स का एक टाइम होता है तब वह टीम की जान होता है और वक्त गुजर जाने के बाद वह गुमनाम हो जाता है। तो आइए आज हम आपको 4 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस छोटे से फॉर्मेट में अपना बड़ा नाम किया लेकिन आज उन्हें टीम में जगह तक नहीं मिल रही...
ये क्रिकेटर्स जो थे टी 20 की जान अब टीम में नहीं मिलती जगह
1- सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था वह पिछले काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। सुरेश रैना ने 2006 में डेब्यू किया और धीरे-धीरे इस फॉर्मेट में अपने कदम जमा लिए।
सुरेश रैना ने 66 पारियों में 29.18 के औसत 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 1605 रन बनाए। जिसमें इनका सर्वश्रेष्ठ 101 रहा।
आज भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर क्रिकेट में काफी संघर्ष करती नजर आती है लेकिन अगर आप आज से 4-5 साल पीछे जाए तो मिडिल ऑर्डर इतना मजबूत था कि बड़े से बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान था। जी हां, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी आदि खिलाड़ी अपने बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते थे।
इनके सामने खड़ा गेंदबाज रन लुटाने पर मजबूर हो जाया करता था। लेकिन बात वही है कि अब रैना ने पहले अपना फॉर्म खोया और फिर विराट कोहली की फिट टोली से बाहर हो गए। रैना ने 2018 में अपना आखिरी टी 20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
हालांकि रैना अभी भी आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते हैं। आपको बता दें, रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है।
2- रविचंद्रन अश्विन
एक समय भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन होते थे, लेकिन 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए। इसके बाद टीम से जो ड्रॉप किया फिर वह वह सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके हैं।
अब उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के रूप में जाना जाता है। इस ऑफ स्पिनर ने टी 20 फॉर्मेट में अपनी धाक जमा रखी थी लेकिन अब कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल आदि ने टी 20 में बतौर स्पिनर अपनी जगह बना ली। और इस खिलाड़ी का न केवल टी 20 बल्कि वनडे करियर भी लगभग खत्म सा हो गया।
अश्विन ने 46 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 6.97 की इकोनॉमी से 52 विकेट्स चटकाए। हालांकि यह खिलाड़ी आईपीएल में अपनी धाक जमाए हुए है और 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तानी सौंपी।
3- इरफान पठान
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले इरफान पठान भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं जिनके सितारे अब गर्दिश में हैं और उन्हें टीम में जगह तक नहीं मिलती है।
2006 में टी 20 डेब्यू करने वाले इरफान पठान 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में खेली हुई 17 पारियों में 23 विकेट्स झटके। उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच 2012 में खेला। काफी लंबे वक्त से टीम में जगह न मिलने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर ने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया।
आपको बता दें, आईपीएल में ऑलराउंडर ने काफी धमाल मचाया। 101 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 80 विकेट्स चटकाए। साथ ही 120 के स्ट्राइक रेट से 1139 रन भी अपना नाम किए। लेकिन 2017 में इरफान ने आईपीएल से भी दूरी बना ली।
4- युसूफ पठान
भारतीय क्रिकेट टीम में पठान भाईयों की जोड़ी काफी मशहूर थी। जी हां, जिस तरह आजकल टी 20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या एक साथ टीम में खेलते हैं वैसे ही युसूफ पठान-इरफान पठान भी टीम इंडिया का हिस्सा हुआ करते थे।
युसूफ भी अपने भाई की तरह बॉलिंग ऑलराउंडर थे। दोनों भाई मैच विनर खिलाड़ी थे। हालांकि युसूफ ने कभी टेस्ट फॉर्मेट में कदम नहीं रखा लेकिन सीमित ओवर खेलों में अपनी धाक जमाई।
टी 20 फॉर्मेट की बात करें तो पठान ने 2007 में डेब्यू किया। 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट्स अपने नाम किए और 236 रन भी बनाए। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मैच 2012 में खेला।
हालांकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में जमकर रन बनाए और विकेट्स भी चटकाए। इसमें 82 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट्स चटकाए और 154 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3204 रन भी अपने नाम किए। अपने वक्त में स्टार खिलाड़ी रह चुके युसूफ पठान को अब टीम में जगह नहीं मिलती।