अफ्रीका ODI सीरीज में पानी पिलाते ही रह जायेंगे टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी, कोच गंभीर नहीं देने वाले एक भी मैच में मौका
Published - 25 Nov 2025, 10:17 AM | Updated - 25 Nov 2025, 10:36 AM
30 नवम्बर से शुरू हो रहे अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) तैयार है और इसके लिए टीम भी घोषित हो चुकी है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि अफ्रीका वनडे सीरीज में चार ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो पूरे सीरीज के दौरान बेंच पर बैठे रह सकते हैं और केवल पानी पिलाने का ही काम कर सकते हैं।
गौतम गंभीर अपने सख्त और परफॉर्मेंस पर ध्यान देने वाले तरीके के लिए जाने जाते हैं, इसलिए टीम (Team India) मैनेजमेंट से उम्मीद है कि वे सिर्फ अपने सबसे भरोसेमंद कोर ग्रुप पर ही भरोसा करेंगे।
अफ्रीका वनडे सीरीज में पानी पिलाते रह जायेंगे Team India के ये 4 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भारत के लिए कई मायनों से अहम हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) अपने सबसे मजबूत कॉम्बिनेशन को ही मैच में उतारेगी। ऐसे में 4 खिलाड़ियों को अफ्रीका वनडे सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद कम ही है और ये चार खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा।
टीम (Team India) के अंदर जबरदस्त कॉम्पिटिशन ने सिलेक्शन को पहले से भी ज्यादा मुश्किल बना दिया है। वैसे भी भारत का लक्ष्य सीरीज में जबरदस्त जीत हासिल करना है, गंभीर की लीडरशिप में एक्सपेरिमेंट की उम्मीद कम ही लगती है।
ऋतुराज गायकवाड़–सीनियर ओपनर्स के आगे नहीं मिलेगा मौका
टेक्निकली टैलेंटेड बैटर होने के बावजूद, ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग XI में जगह बनाने में मुश्किल हो सकती है। इंडिया का टॉप-ऑर्डर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रूप में पहले से ही अनुभवी और जबरदस्त ओपनर्स से भरा है, जो उनसे आगे हैं।
टीम स्टेबिलिटी और तेज शुरुआत पर फोकस कर रही है, इसलिए गायकवाड़ को अफ्रीका वनडे सीरीज में अपने मौके के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। खासकर एक हाई-स्टेक्स वाली सीरीज में, जिसमें टीम इंडिया (Team India) पहले ही टेस्ट में पिछड़ी हो।।
तिलक वर्मा–मिडिल-ऑर्डर में कम जगह
तिलक वर्मा एक स्टाइलिश लेफ्ट-हैंडर हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर अभी इंडिया के सबसे सेटल डिपार्टमेंट में से एक है। जाने-माने नामों के कमान संभालने की उम्मीद है, और गंभीर के एक्सपेरिमेंट करने की उम्मीद कम है।
ऐसे में तिलक वर्मा अफ्रीका वनडे सीरीज में डगआउट में ज्यादा समय दिख सकते हैं। उनकी वर्सेटाइल स्किल कीमती है, लेकिन इस बार कॉम्पिटिशन बहुत अधिक है।
नितीश कुमार रेड्डी–अब भी कोर प्लान में नहीं
एक उभरते हुए ऑल-राउंडर होने के बावजूद, नितीश कुमार रेड्डी शायद तुरंत के टैक्टिकल प्लान में फिट नहीं बैठ पा रहे। भारत के पास पहले से ही कई सीम-बॉलिंग ऑप्शन हैं, और अनुभव के लिए हालात अच्छे होने की वजह से, वह अफ्रीका वनडे सीरीज में बैकअप चॉइस बने रह सकते हैं। उनका लॉन्ग-टर्म पोटेंशियल बहुत बड़ा है, लेकिन शॉर्ट-टर्म चांस कम लगते हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा–पेस अटैक लाइन-अप में पीछे
प्रसिद्ध कृष्णा की रॉ पेस शानदार है, लेकिन कंसिस्टेंसी एक चिंता का विषय रही है। भारत के फ्रंटलाइन फास्ट बॉलर टॉप फॉर्म में हैं, जिससे रोटेशन के लिए बहुत कम जगह बचती है।
ऐसे में जब तक कोई खिलाड़ी इंजर्ड न हो, प्रसिद्ध खुद को बेंच पर बैठे हुए पा सकते हैं क्योंकि गंभीर भरोसेमंद परफॉर्मर को प्राथमिकता देना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें- रणजी में जमकर बोला करुण नायर का बल्ला, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 328 रन की ऐतिहासिक पारी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।