New Update
Indian Cricket Team: भारत से संबंध रखने वाला हर क्रिकेटर, चाहे वो किसी भी देश में जन्मा हो, उसकी चाहत रहती है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेले. भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की बड़ी क्रिकेट टीमों में से एक है. इस टीम का हिस्सा होना दौलत, शौहरत सबकुछ एक साथ लेकर आता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 4 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जन्म तो भारत में नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)का प्रतिनिधित्व किया.
सलीम दुर्रानी (अफगानिस्तान)
- सलीम दुर्रानी ने 1960 से 1973 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए 29 टेस्ट खेले.
- 29 टेस्ट मैचों में सलीम ने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हनए 1202 रन बनाए. साथ ही 74 विकेट भी उनके नाम रहे.
- आपको बता दें कि सलीम दुर्रानी का जन्म भारत में नहीं हुआ था. 11 दिसंबर 1934 को उनका जन्म खैबर पास, अफगानिस्तान में हुआ था.
- 2 अप्रैल 2023 को उनकी मृत्यु जामनगर में हुई थी. उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें- शादी में ढोल बजाने पहुंचे हार्दिक पांड्या, फटीचर हालत देख लोगों के उड़े होश, VIDEO हुआ वायरल
लाल सिंह गिल
- पूर्व भारतीय (Indian Cricket Team) खिलाड़ी लाल सिंह गिल का जन्म 16 दिसंबर 1909 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हुआ था.
- उनकी मृत्यु भी 19 नवंबर 1985 को कुआलालंपुर में ही हुई. लाल सिंह भारत की पहली क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.
- पहले टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 15 और दूसरी पारी में 29 रन निकले थे.
रॉबिन सिंह
- भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर रहे रॉबिन सिंह का जन्म 14 दिसंबर 1963 को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुआ था लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए वे भारत आ गए.
- 1989 से 2001 के बीच रॉबिन सिंह ने 1 टेस्ट और 136 वनडे खेले. टेस्ट में 27 रन उनके नाम रहे. 136 वनडे में 1 शतक और 9 अर्धशतक का मदद से 2336 रन बनाने के साथ ही 69 विकेट हासिल किए थे.
- रॉबिन एक बेहतरीन फिल्डर थे और भारतीय टीम की फिल्डिंग का स्तर सुधारने में उनका बड़ा योगदान रहा है. वे भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं.
अशोक गंडोत्रा
- भारत की तरफ से खेलने वाले अशोक गंडोत्रा का जन्म ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में 24 नवंबर 1948 को हुआ था.
- मूल रुप से दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले गंडोत्रा ने 1969 में भारत (Indian Cricket Team) के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे.
- 2 टेस्ट मैच के बाद वे कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके.
ये भी पढ़ें- रचिन रवींद्र की होगी वापसी, तो 180 IPL मैच खेलने वाला होगा बाहर, SRH के खिलाफ ऐसी हो सकती है CSK की 11