लॉर्ड्स टेस्ट मैच बना इंजरी का गढ़, 3 दिन के खेल में 4 खिलाड़ी हुए धराशायी
Published - 13 Jul 2025, 11:46 AM | Updated - 13 Jul 2025, 11:54 AM

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाए. दोनों टीमों को पहली पारी में स्कोर बराबर रहा. वहीं दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं.
हालांकिस, तीसरे टेस्ट का तीसरा खिलाड़ियों के काल बनकर सामने आया. शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के मैदान पर 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 खिलाड़ी चोटिल हुई. इस लिस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है.
इंग्लैंड दौरे के बीच स्टार तेज गेंदबाज की हुई टीम से छुट्टी, क्लब क्रिकेट खेलने को हुआ मजबूरLord's Test में इंजरी के चलते ऋषभ पंत को छोड़ना पड़ा मैदान
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में भारत और इंग्लैंड (Engalnd vs India) के बीच पहली पारी में बराबरी की टक्कर देखने को मिली है. भारत ने मेजबान टीम इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रनों पर रोक दिया तो इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 387 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया.
लेकिन, इस टेस्ट के दौरान एक ऐसा भी पल आया जब टीम इंडिया टेंशन में आ गई थी. दरअसल शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत 34वें ओवर में चोटिल हो गए. पंत विकेट के पीछे बुमराह की गेंद पीछे गेंद को सही तरह से पकड़ नहीं पाए और उनके हाथ में चोट लग गई.
इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए नजर आए. जिसे बाद मैदान पर फिजियों को बुलाना पड़ा. लेकिन, उपचार के बाद भी बात नहीं बनी और पंत को कुछ समय के लिए मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. उनकी गैर हाजिरी में कप्तान गिल को ध्रुव जुरेल को बुलाना पड़ा.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने नीतीश रेड्डी को किया जख्मी
इग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स खतरनाक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट की नब्ज पता है कि खिलाड़ियों को कैसे डराना है. वहीं लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के 90वें ओवर के दौरान इंग्लिश कप्तान ने भारतीय बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को जख्मी करने की योजना बनाई.
उन्होंने दूसरी गेंद पर ही ऐसी बाउंसर फेंकी जिसे नीतीश पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके हेलमेट पर लगी. नीतीश ने पहले अपना हेलमेट उतारा फिर चेहरा देखने लगे, क्योंकि गेंद उनके गाल के पास लगी थी.
बेन स्टोक्स और शोएब बशीर भी हुए चोटिल
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) भारतीय खिलाड़ियों के लिए चोट का गढ़ साबित नहीं हुआ. बल्कि इंग्लिश खिलाड़ियों को भी इंजरी से दो-चार होना पड़ा. बता दें कि तीसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर को चोट लग गई. 78वें ओवर में में बशीर भारतीय बल्लेबाज रविंद्र जडेजा को बॉल डाली. उन्होने सीधा शॉट्स खेला. उसे इंग्लिश गेंदबाज ने रोकने की कोशिश की.
लेकिन, गेंद उनकी उंगली पर लगी और जिसके बाद बशीर को मैदान छोड़ना पड़ा, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स भी अपने आप को चोटिल होने से नहीं बचा पाए. खेल के पहले दिन बेन स्टोक्स ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद मैदान पर फिजियो आए. इस दौरान इंग्लिश कप्तान काफी दर्द में दिखें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर