अफ्रीका ODI सीरीज में जगह डिजर्व करते थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की चाणक्य बुद्धि से निकाले गए बाहर

Published - 04 Dec 2025, 03:11 PM | Updated - 04 Dec 2025, 03:13 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ODI टीम में जगह पाने के असली हकदार चार भारतीय खिलाड़ियों को कोच Gautam Gambhir के तेज सिलेक्शन फैसलों की वजह से बाहर कर दिया गया। इन चारों ने हाल के मैचों में शानदार परफॉर्मेंस दी है।

अच्छे रिकॉर्ड और असरदार योगदान के बावजूद, वे अफ्रीका ODI सीरीज में जगह बनाने में नाकाम रहे। उनके बाहर होने से कई फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान हैं, जिन्हें उम्मीद थी कि वे सीरीज़ में खेलेंगे। यह फैसला Gautam Gambhir की स्ट्रेटेजिक सोच और भारतीय ODI सेटअप के लिए लंबे समय की प्लानिंग को दिखाता है। आइए जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी...

मोहम्मद सिराज: स्पीडस्टर को Gautam Gambhir ने फिर किया नजरअंदाज

मोहम्मद सिराज, जो अपनी तेज स्विंग और जल्दी स्ट्राइक करने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं, को अपने ODI सफर में एक और झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोच Gautam Gambhir ने उनपर भरोसा नहीं जताया।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के बाद, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थोड़ा मौका मिला, जहाँ उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए। स्टैट्स उनकी कोशिश को पूरी तरह से नहीं दिखाते थे, लेकिन सिराज ने डिसिप्लिन और कंट्रोल के साथ बॉलिंग की। उनका अनुभव और दबाव वाले हालात में अच्छा खेलने की काबिलियत उन्हें 50 ओवर के फॉर्मेट में एक कीमती चीज़ बनाती है।

हालांकि, सेलेक्टर्स और कोच Gautam Gambhir ने एक बार फिर उनके बिना ही आगे बढ़ने का फैसला किया है, जिससे भारत के ODI प्लान में उनके भविष्य के रोल पर सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि सिराज की एनर्जी और विकेट लेने की काबिलियत उन्हें लंबे समय तक और लगातार खेलने लायक बनाती है।

ये भी पढे़ं- इधर दूसरे ODI में भारत को मिली हार, उधर कोच गंभीर ने 10 खिलाड़ियों की कर दी टीम से छुट्टी, अब सीधा लौटेंगे घर

अक्षर पटेल: ऑल-राउंड स्टेबिलिटी को किया गया दरकिनार

अक्षर पटेल को बाहर करने से किसी और के मुकाबले ज़्यादा फैंस हैरान हैं। 31 साल के यह ऑल-राउंडर भारत के सबसे भरोसेमंद ODI परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान, उन्होंने 44 और 31 रन की कीमती पारियां खेलकर और तीन विकेट लेकर अपनी ऑल-राउंड काबिलियत दिखाई। अपने ODI करियर में तीन फिफ्टी समेत 858 रन और 75 विकेट के साथ, अक्षर बैलेंस और डेप्थ दोनों देते हैं।

अपने साबित रिकॉर्ड के बावजूद, वह साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए जगह बनाने में नाकाम रहे। उनकी गैरमौजूदगी से भारत के लोअर मिडिल ऑर्डर और स्पिन-बॉलिंग डिपार्टमेंट में एक साफ खालीपन आ गया है लेकिन Gautam Gambhir की सोच अलग रही।

संजू सैमसन: सिलेक्शन के लिए एक सेंचुरी काफी नहीं

जब ODI सिलेक्शन की बात आती है तो संजू सैमसन भारत के सबसे बदकिस्मत क्रिकेटरों में से एक हैं। अपने सबसे हालिया ODI मैच में मैच जिताने वाली सेंचुरी बनाने के बाद भी, उन्हें लगातार साइडलाइन किया जा रहा है।

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए, भारत ने तीन विकेटकीपर चुने हैं—केएल राहुल, ऋषभ पंत, और ध्रुव जुरेल—जिससे सैमसन एक बार फिर बाहर हो गए। प्रेशर में खेलने, स्ट्राइक रोटेट करने और डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने की उनकी काबिलियत की हमेशा तारीफ की गई है।

कई फैंस को लगता है कि उनके ODI टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ है, और उन्हें लगातार बाहर रखने से कोच Gautam Gambhir की रणनीति और सेलेक्शन पॉलिसी की सही होने पर बहस छिड़ गई है।

वरुण चक्रवर्ती: चैंपियन स्पिनर को बाहर रखा गया

वरुण चक्रवर्ती, मिस्ट्री स्पिनर जिन्होंने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें भी नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट को सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक के तौर पर खत्म किया, और बड़े स्टेज पर अपनी मैच जिताने की काबिलियत साबित की।

इतनी कामयाबी के बावजूद, उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए नहीं चुना गया, और अब साउथ अफ्रीका ODI टीम भी उनके बिना ही अनाउंस कर दी गई है। प्रेशर में उनके वेरिएशन, एक्यूरेसी और शांत अप्रोच से इंडिया का स्पिन अटैक मजबूत हो सकता था, खासकर उन जगहों पर जहां स्लो बॉलिंग को मदद मिलती है।

वरुण के बाहर होने से सब हैरान हैं, क्योंकि कई लोग उन्हें इंडिया के लिमिटेड ओवर्स के भविष्य का एक जरूरी हिस्सा मानते थे। मगर शायद चयन समिति और कोच Gautam Gambhir का सोचना अलग दिशा में है।

ये भी पढे़ं- बुढ़ापे में पीयूष चावला को चढ़ी जवानी, रिटायर होने की जगह अब भारत छोड़ UAE देश के लिए किया अपना डेब्यू

Tagged:

team india Gautam Gambhir IND VS SA Mohammed Siraj Sanju Samson axar patel Varun Chakaravarthy
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अक्षर पटेल, क्योंकि उनका ऑल-राउंड रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म दोनों बेहतरीन थे।

टीम मैनेजमेंट ने नए बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर फोकस करते हुए उन्हें फिर से नज़रअंदाज़ किया।

क्योंकि भारत ने पहले ही तीन विकेटकीपर—राहुल, पंत और जुरेल—को स्क्वॉड में शामिल कर लिया था।