दिलीप ट्रॉफी में चमके ये 4 फ्लॉप सितारे, तूफानी पारी खेल बचाया करियर, अब टीम इंडिया में वापसी तय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Duleep Trophy 2024 में चमके ये 4 फ्लॉप सितारे, तूफानी पारी खेल बचाया करियर, अब टीम इंडिया में वापसी तय

Duleep Trophy 2024: भारत में 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) की शुरूआत हो चुकी है. टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहेंगे. ताकि चयनकर्ता बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में उनका सिलेक्शन आसानी से कर सके. वहीं 4 जो लंबे समय बुरी फॉर्म से गुजर रहे थे. दिलीप ट्रॉफी में उन प्लेयर्स का बल्ले गरजा है.आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे थे. बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चला. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अय्यर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.

लेकिन, घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर फॉर्म में आते दिख रहे हैं. उनके बल्ले से 44 गेंदों में 54 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और1 छक्के देखने को मिला. उनकी इस पारी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में चुने जाने की उम्मीद जगी है.

2. नवदीप सैनी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज 3 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच टीम इंडिचा के लिए साल 2021 में खेला था. तब से वह टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा लगता है कि उनकी वापसी हो सकती है.

सैनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. उसके बाद गेंदबादी में कहर ढाहते हुए शुभमन गिल और मयंक  अग्रवाल को अपना शिकार बनाया. ऐसे में चयनकर्ता  उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चांस दें सकते हैं. 

3. देवदत्त पडिक्कल

भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन, कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. लेकिन, फॉर्म पर लंबे समय से सवाल बने हुए थे.

लेकिन, दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में पचासा जड़ अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान देवदत्त ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके भी लगाए. 

4. आकाश दीप

आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए देखा चुका है.इस साल उन्हें बतौर ऑल राउंडर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने एक मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे.

जबकि 1 पारी में 9 रन बनाने में सफल रहे. वहीं  अब आकाश का दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में जलवा देखने को मिला. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ चुने जाने वाले ऑल राउंडर की सूची उनका नाम टॉप चल रहा है. वहीं अब आकाश ने अपने प्रदर्शन से दावेदारी ओर मजबूत कर दी है.

यह भी पढ़ें: नवदीप सैनी की रफ्तार के आगे शुभमन गिल की बत्ती गुल, खड़े-खड़े हो गए क्लीन बोल्ड, VIDEO वायरल

NAVDEEP SAINI devdutt padikkal duleep trophy 2024