यह 4 दिग्गज साल 2023 के अंत तक टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, भारत के भी 2 खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

author-image
New Update
These 4 Cricketers might Retire from test Cricket

दुनिया भर में बढ़ते हुए फ्रेंचाईजी लीग के कदम रखने के साथ ही इंटरनेशनल मैचों में बढ़ोतरी ने बहुत से  क्रिकेटरों को थका दिया है। साल 2022 में ही इंग्लैंड के हरफनमौला प्लेयर बेन स्टोक्स ने अन्य फॉर्मेट में अपने क्रिकेट करियर को बढ़ाने के लिए ओडीआई क्रिकेट छोड़ दिया था।

ठीक इसी प्रकार बहुत से इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने लीग को अपना सहारा बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा को कह दिया है, इसी प्रकार खेल के सबसे लंबे प्रारूप से भी खिलाड़ियों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है। हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 क्रिकेटर्स का नाम बताने वाले हैं. जो इस साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं:-

1.) रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

publive-image

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भारतीय क्रिकेट के अब तक के सबसे कमाल के विकेटकीपरों में से एक रहे हैं। स्टंप के पीछे खड़ा ये क्रिकेटर बिजली की तरह तेज हैं और 38 साल के साहा ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 92 कैच और 12 शानदार स्टंपिंग की है। वहीं साहा बल्ले के साथ थोड़े फीके रहे हैं।

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 40 मैचों में 29.41 की औसत से मात्र 1353 रन ही बनाएं हैं। यह खिलाड़ी लंबे समय से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। ऐसे में इस बात की बहुत ज्यादा संभावना हैं, कि रिद्धिमान इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दें। उनके फैंस के लिए ये खबर बहुत हैरान कर देने वाली होगी।

2.) टिम पेन (Tim Paine)

publive-image

हाल के दिनों में घरेलू टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी टिम पेन (Tim Paine) ने काफी बेकार प्रदर्शन किया है। वे अब 38 साल के हो चुके हैं और टिम पेन के टेस्ट टीम भी आने के रास्ते भी लगभग बंद हो चुके हैं। एलेक्स कैरी के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले पेन की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदें अब ना के बराबर हैं। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन इस साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से अपने संन्यास आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं।

3.) इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

publive-image

भारतीय टीम के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने चुके इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अंतिम बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2021-22 में हुई टेस्ट सीरीज में भारत टीम का हिस्सा थे। मगर, तब से वो टीम से बाहर हैं। इस समय 34 साल के इशांत शर्मा भारतीय घरेलू सर्किट में भी विशेष रूप से एक्टिव नहीं है। ऐसे में अब उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की उम्मीदें भी ना के बराबर हैं। इशांत शर्मा (Ishant Sharma) इस साल अपने टेस्ट करियर को भी पूर्ण रूप से अलविदा कह सकते हैं।

4.) डेविड वार्नर (David Warner)

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भी अब अपने करियर के आखरी पड़ाव पर हैं। डेविड कुछ वक्त पहले ही सबसे लंबे फॉर्मेट यानि की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत भी दे चुके हैं। नवंबर 2022 में वॉर्नर ने यह कहा था कि यह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में उनका ये आखिरी 12 महीने हो सकता है।

इसी कारण माना जा रहा है कि 2023 में डेविड वार्नर (David Warner) का टेस्ट रिटायरमेंट भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने क्रिकेट में 101 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने कुल 8132 रन भी बनाए हैं। जिसमें उनक सबसे बेस्ट स्कोर 335 रन रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 25 शतक भी ठोके हैं।

इशांत शर्मा डेविड वार्नर david warner ishant sharma Wriddhiman Saha टिम पेन रिद्धिमान साहा tim paine