टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंग्लैंड दौरा खेल रहे ये 4 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा इस सरजमीं पर खेलने का मौका

Published - 28 Jul 2025, 09:01 AM

Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में कांटे का मुकाबला खेला जा रहा है। मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन भारत को मैच बचाने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी है तो वहीं, इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय पारी को जल्द से जल्द समेटकर श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बनाना चाहेंगे।

हालांकि, ये इंग्लैंड का दौरा चार भारतीय खिलाड़ियों के करियर का आखिरी दौरा साबित हो सकता है, जिसके बाद उन्हें कभी इंग्लैंड में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसा कह सकते हैं कि टीम इंडिया (Team India) के ये खिलाड़ी अपने करियर की आखिरी सीरीज इंग्लैंड में खेल रहे हैं।

करुण नायर Team India के लिए इंग्लैंड में खेल रहे आखिरी सीरीज!

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को 8 साल बाद घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिला था। जिस टीम के खिलाफ उन्होंने भारतीय सरजमीं टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था उसी टीम के खिलाफ उन्हें 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला।

लेकिन करुण के करियर की यह आखिरी इंग्लैंड दौरा साबित हो सकता है, क्योंकि वह फिलहाल 33 साल के हैं और जब तक भारत अगली बार इंग्लैंड का दौरा करने आएगी, तब तक वह संन्यास ले सकते हैं। बता दें कि, भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा साल 2021 में किया था, जबकि उससे पहले साल 2018 में भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने गई थी। इस तरह भारत हर चार साल में इंग्लैंड का दौरा करती है।

शार्दुल के लिए भी ये इंग्लैंड में हो सकती है आखिरी सीरीज

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की टेस्ट टीम (Team India) में वापसी काफी लंबे समय बाद हुई है। लेकिन यह उनके करियर का आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है। दरअसल, शार्दुल फिलहाल 33 साल के हैं और जब भारत अगली बार इंग्लैंड का दौरा करने आएगी, तब तक वह या तो संन्यास ले चुके होंगे या फिर टीम से पूरी तरह ड्रॉप कर दिए गए होंगे।

बात करें उनके हालिया प्रदर्शन की तो इस इंग्लैंड गए इस ऑलराउंडर को अब तक कुल 2 टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। लेकिन अपने प्रदर्शन से कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं। लीड्स मैच में उन्हें सिर्फ 2 सफलता गेंद से हासिल हुई थी। तो वहीं बल्ले से सिर्फ 5 रन बनाए थे। इसके अलावा वो अभी मैनचेस्टर में जारी टेस्ट में खेल रहे हैं, जिसमें बल्ले से उन्होंने 41 रन बनाए हैं जबकि गेंद से उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।

रवींद्र जडेजा के लिए भी ये दौरा साबित हो सकता है आखिरी

वर्तमान भारतीय टीम (Team India) के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंग्लैंड की सरजमीं पर अभी तक 16 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले से धमाकेदार रहा है। मगर 36 साल के जडेजा आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे वाले हैं, क्योंकि जब तक भारत अगली बार इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करने आएगी, तब तक वह 39 से 40 साल तक हो चुके होंगे और तब तक वह संन्यास का ऐलान भी कर चुके होंगे। यानी जडेजा का यह आखिरी इंग्लैंड दौरा साबित हो सकता है।

Team India के लिए आखिरी बार खेल रहे हैं केएल राहुल

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल अभी तक भारतीय टीम की ओर से 4 टेस्ट में 511 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

हालांकि, 33 साल के हो चुके केएल राहुल का ये आखिरी इंग्लैंड दौरा भी हो सकता है, क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि भारत (Team India) अगली बार साल 2028 तक इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करेगा, तब तक केएल राहुल या तो संन्यास ले सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे के बीच बड़ा ऐलान, तिलक वर्मा बने टीम के कप्तान

Tagged:

team india kl rahul karun nair cricket news England vs India England tour
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर