मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बढ़ी कप्तान गिल की मुश्किलें, ये 4 खिलाड़ी हुए प्लेइंग 11 में शामिल होने से होड़ से बाहर
Published - 20 Jul 2025, 10:47 AM

Table of Contents
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की यह चौथी भिड़ंत भारत के लिए बेहद अहम है, लेकिन मैच से ठीक पहले कप्तान शुभमन गिल की चिंता बढ़ाने वाली खबरें आई हैं। टीम के चार मैच विनर खिलाड़ी अचानक एक के बाद एक प्लेइंग इलेवन की दौड़ से बाहर हो गए हैं, जिससे स्क्वॉड की गहराई और संतुलन दोनों पर असर पड़ा है।
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की करीबी हार के बाद भारत को इस मुकाबले (Manchester Test) में वापसी की सख्त ज़रूरत है, मगर इन खिलाड़ियों की फिटनेस और उपलब्धता से जुड़ी नई चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं, जो कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए सिरदर्द बन सकती हैं।
Manchester Test से बाहर हुए 4 खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। तीन मुकाबलों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है और मैनचेस्टर (Manchester Test) में 23 जुलाई से होने वाले चौथे टेस्ट में भारत को जीत दर्ज कर सीरीज़ में बराबरी करने की ज़रूरत है।
लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया को चार जबरदस्त झटके लगे हैं। टीम के चार बड़े खिलाड़ी फिटनेस या मैनेजमेंट प्लानिंग के चलते मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग 11 की दौड़ से बाहर हो गए हैं। हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो ऋषभ पंत, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह हैं।
Manchester Test से पहले इंजर्ड हुए ये खिलाड़ी
भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चौथे मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। वह मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर खेलने की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान गेंद रोकते समय उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें स्टीचेस लगाने पड़े।
इसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। इस समय वह रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। अर्शदीप सिंह स्विंग गेंदबाज़ी में माहिर हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकते थे। वहीं, अगर बात की जाए आकाश दीप की तो लॉर्ड्स टेस्ट में वह चोटिल हो गए थे।
ऋषभ पंत के खेलने पर संशय!
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश दीप ग्रोइन में खिंचाव (स्ट्रेन) की समस्या से जूझ रहे हैं, जिस कारण उनकी मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उपलब्धता संदिग्ध बनी हुई है। टीम के रवाना होने से पहले हुए नेट्स सेशन के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की, जिससे उनके फिटनेस को लेकर संशय और गहरा गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी इस मैच से बाहर होना पड़ सकता है।
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम प्रबंधन उन्हें चौथे मैच में आराम दे सकते हैं। उनके न होने से टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण कमजोर हो सकता है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की उंगली पर चोट या गई थी, जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है। टेन डोशेट ने कहा कि अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाते, तो बल्लेबाज के रूप में खेलने को तैयार हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में भारत को ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल करना पड़ेगा।
- एक साथ चार खिलाड़ी हुए बाहर: मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है, जब टीम के चार अहम खिलाड़ी – ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह – प्लेइंग इलेवन की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इससे टीम संयोजन और संतुलन पर सीधा असर पड़ा है।
- अर्शदीप सिंह को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट खा बैठे, जिसके चलते उन्हें स्टीचेस लगे और वह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए। वह जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।
- आकाशदीप की ग्रोइन में खिंचाव: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आकाशदीप को ग्रोइन में स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके चलते वह नेट्स में गेंदबाज़ी नहीं कर पाए। उनकी फिटनेस को लेकर गंभीर संशय बना हुआ है।
- जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम: वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से आराम दिए जाने की संभावना है, जिससे टीम इंडिया का पेस अटैक कमजोर हो सकता है।
- ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर संशय, ध्रुव जुरेल तैयार: ऋषभ पंत की उंगली में चोट के चलते उनका विकेटकीपिंग करना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 14 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर