ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में टूरिस्ट ही बनकर रह जायेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, कोच गंभीर उठवाएंगे सिर्फ पानी की बोतलें

Published - 10 Oct 2025, 11:32 AM | Updated - 10 Oct 2025, 11:44 AM

Ind vs Aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभ्मन गिल को भारत की टीम का नया कप्तान बनाया गया है तो श्रेयस अय्यर को उप कप्तानी दी गई है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में यह चार खिलाड़ी सिर्फ टूरिस्ट ही बनकर रह सकते हैं। आखिर कौन है यह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

IND vs AUS वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी। पहला वनडे मुकाबला पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। तो वहीं तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम के चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे सीरीज में सिर्फ टूरिस्ट ही बनकर रह जाएंगे। क्योंकि गौतम गंभीर शायद ही उन्हें खेलने का मौका दें। चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

इन चार खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे गौतम गंभीर

यशस्वी जायसवाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में यशस्वी जायसवाल को शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले। क्योंकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाएंगे.

गंभीर शायद ही उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दें। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी उन्हें भारतीय टीम में शामिला किया गया था, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल की मौजूदगी में वह सिर्फ पानी पिलाते नजर आए. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें एक बार फिर गौतम गंभीर नजरअंदाज कर सकते हैं.

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम के बैकअप विकेटकीपर के तौर इस वनडे सीरीज में जगह मिली है। इसलिए उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकादिवसीय सीरीज में केएल राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं. उनकी मौजूदगी में ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में बेंच गर्म करना पड़ सकता है। ऐसे में वो सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2027 में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खेलेंगे ये बल्लेबाज

वाशिंगटन सुंदर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में चुना गया है। इस टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल भी है। ऑस्ट्रेलिया में नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट में शतक जड़ा हुआ है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है और अक्षर पटेल तो प्लेइंग इलेवन में हर हाल में खेलेंगे। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर को सीरीज में शायद ही प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिले।

अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। ऐसे में प्लेइंग 11 में अर्शदीप का खेलना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। तो वहीं विराट कोहली,रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चुनौतियां आसान नहीं रहने वाली है।

यह भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक, गिल, सूर्या, तिलक....

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबले पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।