पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, ये लोग ही करेंगे बेंच गर्म और पिलाएंगे पानी
Published - 27 Aug 2025, 08:22 AM

Table of Contents
Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होने वाली हैं। 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित कर दी है। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने विजय अभियान की शुरुआत करेगी, तो चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 14 सितंबर को महा-मुकाबला खेला जाना है।
पहलगाम हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आपस में भिड़ती नजर आएंगी। इस महा-मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। इस मैच में 4 भारतीय खिलाड़ी सिर्फ बेंच पर बैठे नजर आएंगे।
शुभमन-अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत
टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल करीब एक साल बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। एशिया कप 2025 के लिए शुभमन को उप कप्तान बनाया गया है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह अपने बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ महा-मुकाबले में अभिषेक शर्मा दूसरे प्रारंभिक बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों पर पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
तिलक नंबर 3, सूर्या करेंगे चार पर बल्लेबाजी
अभिषेक और शुभमन गिल जहां पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं, तो नंबर तीन पर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। तिलक ने इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक दो शतक ठोके थे।
जबकि नंबर चार पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। सूर्या ने अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 5 मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक वह इस दौरान सिर्फ 64 रन ही बना सके हैं। अब कप्तान सूर्या 14 सितंबर को महा मुकाबले में अपने इन आंकड़ों को यकीनन बदलना चाहेंगे, जबकि भारत को अगर पाक के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो उसमें कप्तान सूर्या का बल्ला चलना बेहद जरूरी होगा।
गेंदबाजी में इन प्लेयर्स पर होगी नजर!
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नंबर पांच पर अक्षर पटेल, नंबर छह पर संजू सैमसन या जितेश शर्मा को खिलाया जा सकता है। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा को मौका मिलने की उम्मीद ज्यादा, जबकि हार्दिक पंड्या नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं।
टीम प्रबंधन इस मैच में स्पिनर के तौर पर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं, अक्षर और हार्दिक दोनों ही पांचवें और छठे गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
ये खिलाड़ी पिलाएंगे पानी!
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के महामुकाबले में चार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाया जा सकता है। ये खिलाड़ी, रिंंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा या संजू सैमसन और हर्षित राणा को बेंच पर बैठाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों का ना सिर्फ भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में यह प्लेयर्स सिर्फ पानी पिलाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अगर किसी खिलाड़ी को इंजरी का सामना करना पड़ता है तो फिर उस स्थिति में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
Pakistan के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/ जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
ये खिलाड़ी पिलाएंगे पानी: हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ संजू सैमसन, शिवम दुबे
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर