एशिया कप की टीम देखकर संन्यास का फैसला करेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, खत्म हुआ अब इनका टी20 करियर

Published - 20 Aug 2025, 01:10 PM | Updated - 20 Aug 2025, 01:17 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए 19 अगस्त (मंगलवार) को 15 मेंबर्स के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने जहां सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है तो युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया है।

एक साल बाद गिल की टी20 टीम में वापसी हो रही है, क्योंकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

अब उनकी वापसी टी20 टीम में हो चुकी है। लेकिन एशिया कप की टीम देखने के बाद चार खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जगह नहीं मिलने के बाद इन चारों खिलाड़ियों का टी20 करियर पूरी तरह से खत्म माना जा रहा है।

केएल राहुल को किया बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम सेलेक्शन से पहले उम्मीद की जा रही थी कि केएल राहुल को 2022 के बाद पहली बार टी20 टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी थी और आईपीएल 2025 का सीजन भी उनके लिए बेहद शानदार गया था।

केएल के इस प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना जा सकता है, लेकिन टीम प्रबंधन ने इसकी बजाय जितेश शर्मा के साथ जाने का फैसला किया और केएल राहुल की टी20 टीम से एक बार फिर छुट्टी कर दी।

एशिया कप (Asia Cup 2025) से बाहर होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल अब अपना टी20 करियर समाप्त कर सकते हैं और वनडे-टेस्ट टीम में अपनी जगह को और पुख्ता करने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ सकते हैं।

शमी-सिराज का कटा पत्ता

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को देखते हुए स्क्वाड में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है, लेकिन शमी के स्थान पर चयनकर्ताओं ने युवा तेज गेंदबाजों पर दांव लगाया है।

अब इसके साथ ही शमी का टी20 करियर भी खत्म माना जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह किसी भी वक्त टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। शमी की तरह की मोहम्मद सिराज का नाम भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक गेंदबाजी की थी और पांचवें टेस्ट में वह प्लेयर्स ऑफ द मैच बनकर निकले थे।

हालांकि, सिराज को काफी लंबे समय से टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन आईपीएल 2025 और इंग्लैंड दौरे पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद पूरी उम्मीद थी कि उन्हें एशिया रप 2025 के स्क्वाड में शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन एक बार फिर सिराज को बेहतर प्रदर्शन करके बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

श्रेयस अय्यर भी हुए Asia Cup 2025 से बाहर

जब टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान करने पहुंचे तो उम्मीद थी कि 15 खिलाड़ियों की सूची में एक नाम श्रेयस अय्यर का भी होगा। आईपीएल 2025, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बल्ले से बेहद शानदार रहा था।

लेकिन, जब अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान करना शुरू किया तो अंत तक उसमें श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पत्रकारों ने चीफ सेलेक्टर और कप्तान को निशाने पर ले लिया और एक के बाद एक सवाल दागने लगे।

हालांकि, अजीत अगरकर ने अय्यर के चयन को लेकर कहा कि श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है। इसमें अय्यर की कोई गलती नहीं है और ना ही हमारी। आप ही बताएं कि उन्हें किसकी जगह स्क्वाड में शामिल किया जाए।

फ्यूचर कप्तान को ही अजीत अगरकर ने संन्यास लेने पर किया मजबूर, एशिया कप 2025 से बाहर कर स्टार बल्लेबाज को दिया अल्टीमेटम

अय्यर ले सकते हैं टी20 से संन्यास

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड का ऐलान होने से पहले टीम में श्रेयस अय्यर का नाम फिक्स माना जा रहा था, लेकिन उसमें अय्यर का नाम न होने पर क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक सभी हैरान रह गए।

जहां फैंस का मानना है कि यह अय्यर के टी20 करियर के खत्म होने के संकेत हैं तो वहीं क्रिकेट पंडितों का भी दावा है कि 30 साल के श्रेयस का अब टी20 में टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब जल्द ही श्रेयस को टी20 टीम में जगह नहीं मिलती है तो फिर ऐसे में वह टी20 इंटरनेशनल से हमेशा-हमेशा के लिए संन्यास ले सकते हैं।

एशिया कप 2025 के लिए ऐलान हुए टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत है ये स्क्वॉड, ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं ये 15 खिलाड़ी

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

kl rahul Mohammed Siraj Mohammed Shami Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

नहीं, केएल राहुल एशिया कप 2025 में जगह नहीं मिली है।

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।