ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, लेकिन IPL 2025 शुरू होते ही खुली इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, फ्रेंचाजियां अपनी टीम में लेने को हुईं मजबूर, एक तो मचा रहा है बवाल Photograph: (Google Images)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिलाड़ियों का भौकाल देखने को मिल रहा है. कई खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर अपनी चमक बिखरे पर सफल रहे हैं. लेकिन, इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे भी सुर्खिया बटोर रहे हैं. जिन्हें मेग ऑक्शन में खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. लेकिन, किस्मत ने पलटी मारी कि आईपीएल में एंट्री हो गई है और रिप्लेसमेंट के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बावजूद भी दिल जीत लिया.
1. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर IPL 2025 में अनसोल्ड रहे Photograph: ( Google Image )
इस लिस्ट में पहला नाम शार्दुल ठाकुर का है जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे. आईपीएल में 9 सीजन खेलने के बाद किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें मेटॉर जहीर खान फोन आया कि आप LSG में खेलने लिए तैयार रहे. उसके बाद फिर क्या था. शार्दुल ठाकुर ने ने ऐसी चमक बिखेरी कि वो पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. शार्दुल ने 7 मैचों में कसी हुई बॉलिंग करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए
2. चेतन सकारिया
बाए हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सेकारिया को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बैक डोर से एंट्री मिली है. अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने खेलने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन, उमरान मलिक का चोटिल होना. फायदेमंद साबित हुआ. केकेआर ने चेतन सेकारिया को उमरान मलिक के रिप्लसमेंट के तौर पर शामिल किया. अभी तक उन्हें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अगर, चांस मिलता है तो अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. आईपीएल में उनके नाम 20 विकेटे दर्ज है.
3. आयुष म्हात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान के रूप में बड़ा झटका लगा. ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए. जिसके बाद CSK ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर 17 साल के युवा आयुष म्हात्रे को चुना गया. उन्हें इतनी कम उम्र में 30 लाख रूपये मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि आयुष जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. घरलेू क्रिकेट में खेलने का अनुभव है. युवा खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट की सात पारियों में 65.42 की औसत से 458 रन दर्ज है. अगर, धोनी की कप्तामी में मौका मिलता है तो आयुष म्हात्रे शानदार बल्लेबाजी कर अ सिलेक्टर्स को इम्प्रेस करना चाहेंगे.
4. रविचंद्रन स्मरण
इस लिस्ट में चौथा और आखिरी माम रविचंद्रन स्मरण का है जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने l चोटिल ए़डम जेम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है. अगर उनके करियर की बूात करे तो स्मरण ने अब तक 7 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 64.50 की औसत से 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें पंजाब के खिलाफ़ एक दोहरा शतक भी शामिल है. उन्होंने 10 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं और 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले.