चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह ना मिलने से गुस्से में आए ये 4 भारतीय खिलाड़ी, भरी जवानी में करने जा रहे संन्यास का ऐलान!

Published - 23 Jan 2025, 09:56 AM

चैंपियंस ट्रॉफी में जगह ना मिलने से गुस्से में आए ये 4 भारतीय खिलाड़ी, जल्द भरी जवानी में कर सकते संन...
चैंपियंस ट्रॉफी में जगह ना मिलने से गुस्से में आए ये 4 भारतीय खिलाड़ी, जल्द भरी जवानी में कर सकते संन्यास का ऐलान Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है तो वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. लेकिन, इस आईसीसी इवेंट में 4 खिलाड़ियों को नहीं चुना गया. जिन्हें टूर्नामेंट में चुने जाने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. ऐसे में यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिलने पर इंटरनेशनल क्रिकेट को संन्यास को अलविदा कह सकते हैं. एक खिलाड़ी के साथ कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में शामिल करने के नाम पर मजाक किया जा रहा है...

1. युजवेंद्र चहल

चैंपियंस ट्रॉफी में युजवेंद्र चहल का नहीं हुआ सिलेक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में युजवेंद्र चहल का नहीं हुआ सिलेक्शन Photograph: (Google Image)

टीम इंडिया के विकेटटेकिंग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया. जबकि इंजरी के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव को सिलेक्ट किया गया है. चहल के साल पिछले कई सालों से आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना का मौका मिला नहीं मिला. हालांकि, पिछले साल टी20 विश्व कप में उन्हें चुना गया लेकिन, कोई मैच नहीं खेल सके. चहल काफी अनलकी खिलाड़ियों में एक हैं जो साल भर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी नहीं चुने जाते हैं. ऐसे में 34 वर्षीय चहल को इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज में नहीं चुना गया. उन्हें ऐसे ही नजरअंदाज किया जाता रहा तो वह आने वाले दिनों में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

2. भुवनेश्वर कुमार

चैंपियंस ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार का नहीं हुआ सिलेक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार का नहीं हुआ सिलेक्शन Photograph: (Google Image)

स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बॉलिंग की थी. माना जा रहा है उनके इस प्रदर्शन के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में चुना जा सकता है. लेकिन, भुवनेश्वर कुमार को बड़ा झटका लगा. इस समय उनकी वापसी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मानों बीसीसीआई ने उनके नाम की फाइनल बंद कर दी है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. करीब 2 साल से ज्यादा समय होने जा रहा है. टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं. सुत्रों की माने तो अपने बायो से इंडियन क्रिकेटर का टैग हटाने वाले कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं.

3. ईशान किशन

चैंपियंस ट्रॉफी में ईशान किशन का नहीं हुआ सिलेक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में ईशान किशन का नहीं हुआ सिलेक्शन Photograph: ( Google Image )

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी हरकत की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए थे. उन्होंने बीसीसीआई की बात ना मानते हुए घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था. लेकिन, उन्होंने आईपीएल 2024 के बाद डोमेस्टिक में उतरने का मन बनाया. लेकिन, इस बीच कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की वापसी हो गई जबकि ईशान लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए. वहीं दूसरी ओर टी20 संजू सैमसन ने कीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में संजू जैसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी नजरअंदाज कर दिया गया, तो भी ईशान तो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. अगर उन्हें इसी तरह से टीम से बाहर किया जाता रहा तो युवा उम्र में ही वो संन्यास लेने पर मजबूर हो सलकते हैं.

4. शिवम दुबे

चैंपियंस ट्रॉफी में शिवम दुबे का नहीं हुआ सिलेक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में शिवम दुबे का नहीं हुआ सिलेक्शन Photograph: ( Google Image )

इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम शिवम दुबे का है. उन्हें पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 में आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करने की वजह से चुना गया था. लेकिन, टी20 विश्व कप उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं गुजरा, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से भी दुबे का पत्ता कट चुका है. उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे घाकड़ ऑल राउंडर ने जगह ले ली है. अगर, शिवम दुबे को ऐसे ही नजरअंदाज किया जाता रहा तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर लीग क्रिकेट में अपना पूरा फोकस कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: जडेजा-सुंदर की छुट्टी तो पंत भी बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 आई सामने

Tagged:

Champions trophy 2025 ISHAN KISHAN Yuzvendra Chahal bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.