ICC Rankings में नंबर-1 बने हुए हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट किसी एक में भी नहीं

Published - 15 May 2025, 05:35 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:38 AM

team India,  ICC ranking, Shubman Gill, Hardik Pandya

ICC Rankings : टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा है। यह दबदबा ICC रैंकिंग में है। क्योंकि 4 खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन शीर्ष चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं हैं। बल्कि दूसरे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। आइए जानें कौन हैं वो

ICC Rankings में नंबर 1 पर हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी

Shubman Gill

दरअसल, ICC पुरुष रैंकिंग (ICC Rankings) में 4 खिलाड़ी शीर्ष स्थान पर हैं। इनमें शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुरहान जैसे दिग्गज शामिल हैं। आपको बता दें कि गिल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके 784 अंक हैं।

उनके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे में शीर्ष 5 में हैं। इनके क्रमश: 736 और 756 अंक हैं। उनके अलावा हार्दिक पांड्या टी20 पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। उनके 252 अंक हैं। उनके अलावा शीर्ष 5 में कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

ICC Rankings: टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या के अलावा जसप्रीत बुमराह टेस्ट आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजों में शीर्ष स्थान पर हैं। उनके 908 अंक हैं। उन्हें यह स्थान ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मिला था। जब उन्होंने 5 मैचों में 31 विकेट लिए थे। उनके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा हैं।

वे साल 2022 से इस स्थान पर हैं। उनके नाम सबसे लंबे समय तक इस स्थान पर बने रहने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक यह रिकॉर्ड किसी के नाम नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे रवींद्र जडेजा समेत ये खिलाड़ी

रवींद्र जडेजा के फिलहाल आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में 400 अंक हैं। उनके अलावा शीर्ष 5 रैंकिंग में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। आपको बता दें कि हरिक पांड्या को छोड़कर ये सभी आईसीसी रैंक वाले खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड में सफेद जर्सी में एक साथ नजर आएंगे। मालूम हो कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है।

ये भी पढिए : रोहित-विराट के बाद अब Ravindra Jadeja पर आई बड़ी खबर

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india hardik pandya icc rankings
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर