एशिया कप 2025 में फॉर्म में चल रहे इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलने वाली जगह, कोच गंभीर नहीं करते इन्हें पसंद

Published - 13 Aug 2025, 03:17 PM | Updated - 13 Aug 2025, 03:48 PM

These 4 In Form Players Will Not Get A Place In Asia Cup 2025 Coach Gautam Gambhir Does Not Like Them

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को अब एशिया कप 2025 की चुनौती पार करनी है। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। इस बार ये इवेंट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट टी-20 में खेला जाना है। जहां पर सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने पिछली बार इस टूर्नामेंट को रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। अब इस बार एक बार फिर से भारतीय टीम जीत की दावेदारी पेश कर रही है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सबसे मजबूत टीम है। लेकिन भारतीय टीम के 4 ऐसे खिलाड़ी, जोकि शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें गौतम गंभीर बाहर कर सकते हैं। ये चारों ही खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच इन्हें टीम से बाहर रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एAsia Cup 2025 के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी टीम इंडिया, 16 सदस्यीय दल में कोहली, रोहित, केएल, बुमराह....

ऋषभ पंत

These 4 In Form Players Will Not Get Place In Asia Cup 2025 Coach Gambhir Does Not Like Them

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एशिया कप (Asia Cup 2025) से बाहर रखा जा सकता है। विकेटकीपर खिलाड़ी टीम इंडिया का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हिस्सा थे। जहां पर मैनचेस्टर के मैदान पर वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गौतम गंभीर के टी-20 प्लान में ऋषभ पंत का नाम नहीं है। इसलिए उन्हें एशिया कप से बाहर रखा जा सकता है। आगामी सीरीज के खेलते हुए भी ये फैसला किया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भी एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम से बाहर रखा जा सकता है। यशस्वी जायसवाल इस समय शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी टी-20 टीम में जगह नहीं बन रही है।

इसी के मद्देनजर यशस्वी जायसवाल को टी-20 टीम से बाहर रखा जा सकता है। टी-20 टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में गौतम गंभीर यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर रखने का निर्णय कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें आगामी टूर्नामेंट से बाहर रखा जाएगा। बुमराह को वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल किया जाना है।

इसी के चलते ही गौतम गंभीर उन्हें एशिया कप से बाहर रखने का फैसला कर सकते हैं। बुमराह की गैर-मौजूदगी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को टीम का भार संभालना होगा।

केएल राहुल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में शानदार कमबैक किया है। चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और फिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल ने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

लेकिन अब कहा जा रहा है कि केएल राहुल को गौतम गंभीर आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की स्क्वाड से बाहर रख सकते हैं। केएल राहुल को टीम इंडिया के आगामी दौरों में शामिल किया जाएगा। इसी के चलते ही उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान की वापसी, सलमान कप्तान

Tagged:

team india kl rahul yashasvi jaiswal jasprit bumrah rishabh pant Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका हराकर एशिया कप अपने नाम किया था।

भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। अब तक कुल 8 बार एशिया कप को टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है।

एशिया कप 2025 की शुरूआत 9 सितंबर से होगी।

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें इस साल हिस्सा लेंगी। दो नई टीमें हांगकांग और UAE को पहली बार शामिल किया गया है।