UAE के लिए एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 4 हिंदू क्रिकेटर, स्क्वॉड में बोर्ड ने किया शामिल

Published - 05 Sep 2025, 11:58 AM | Updated - 05 Sep 2025, 12:26 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरुआत होने में अब मात्र 3 दिनों का समय बचा है।एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितम्बर से होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको दो-दो ग्रुप में बांटा गया हैं। इन दोनों ग्रुप में चार-चार टीमे होंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई शामिल है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल है।

इस बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले मेज़बान यूएई ने अपनी 17 सदस्यीय वाली टीम का ऐलान कर दिया है और चार हिन्दू क्रिकेटरों को टीम में जगह दी हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो 4 हिंदू क्रिकेटर।

UAE टीम में चार हिंदू खिलाड़ियों की मौजूदगी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में UAE ने 17 सदस्यीय टीम में चार हिंदू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये चारों खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर टीम का हिस्सा बने हैं। सबसे पहले नाम आता है आर्यंश शर्मा का, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उनका जन्म गाजियाबाद में हुआ था और परिवार के साथ बचपन में ही UAE चले गए। आर्यंश ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और अब सीनियर टीम में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

दूसरे खिलाड़ी हैं ध्रुव पराशर, जिनका जन्म पुणे में हुआ था। ध्रुव एक ऑलराउंडर हैं और UAE की ओर से पहले ही 9 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके हैं। गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। 2023 अंडर-19 एशिया कप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था।

तीसरे खिलाड़ी हर्षित कौशिक हैं। 28 वर्षीय हर्षित ने हाल ही में UAE टीम के लिए पदार्पण किया है। अनुभव भले ही सीमित हो, लेकिन उनका जुनून और खेल के प्रति समर्पण टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने में सफल रहा है। चौथे खिलाड़ी राहुल चोपड़ा हैं, जो एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। अब तक वे UAE के लिए 16 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं। उनका अनुभव टीम को संतुलन देता है और बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता लाता है।

मोहम्मद वसीम संभालेंगे टीम की कमान

UAE क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है जिसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है। लंबे समय से टीम के अहम स्तंभ रहे वसीम पर अब जिम्मेदारी है कि वे इस बड़े टूर्नामेंट में टीम को प्रतिस्पर्धी बनाएँ।

UAE ग्रुप ए में शामिल है जहां उसका सामना भारत, पाकिस्तान और ओमान से होना है। टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में भारत के खिलाफ होगा। इसके बाद 15 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से भिड़ंत होगी और 17 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से आमना-सामना होगा।

ये भी पढ़े : जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में लगातार किया जा रहा है नजरअंदाज़, उसने दिलीप ट्रॉफी में विस्फोटक पारी खेल काटा भौकाल

अन्य खिलाड़ियों की भूमिका और रणनीति

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए UAE ने इस स्क्वॉड में अन्य अहम खिलाड़ियों को भी जगह दी है। तेज़ गेंदबाज मतीउल्लाह खान और स्पिनर सिमरनजीत सिंह की वापसी हुई है, जो गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन साफ दिखाई देता है। कप्तान मोहम्मद वसीम के अलावा चिराग सुरी और अन्य बल्लेबाजों पर भी जिम्मेदारी होगी कि वे बड़े मुकाबलों में टीम के लिए रन जुटाएँ।

Asia Cup 2025 में उम्मीदें

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) UAE क्रिकेट के लिए बेहद खास होने वाला है। चार हिंदू खिलाड़ियों के चयन के साथ टीम में युवा ऊर्जा और अनुभव का अनोखा संगम दिख रहा है। भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों से भिड़ते हुए अगर ये खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं, तो न केवल UAE क्रिकेट की प्रतिष्ठा बढ़ेगी बल्कि इन खिलाड़ियों के करियर में भी नया अध्याय जुड़ जाएगा।

एशिया कप 2025 में UAE का स्क्वॉड कुछ इस प्रकार है :

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा, आसिफ़ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी सूज़ा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फ़ारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान


यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, पाकिस्तान के इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

Tagged:

cricket news UAE Cricket Team Asia Cup 2025 UAE Squad UAE Asia Cup 2025 Schedule UAE Squad For Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 के लिए UAE क्रिकेट टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है। वे लंबे समय से टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं और अब इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करेंगे।

UAE ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड में चार हिंदू खिलाड़ियों को शामिल किया है—आर्यंश शर्मा, ध्रुव पराशर, हर्षित कौशिक और राहुल चोपड़ा। ये चारों भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।